सेंसेक्स 20000 के पार, निफ्टी 6100 के स्तर से ऊपर

sensex upनई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स बुधवार को 19798.18 अंकों पर 75.80 की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी 6,018.85 पर खुला जिसमें 23.45 की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स तकरीबन 400 अंकों की बढ़त के साथ 20,120 के स्तर पर जा पहुंचा। वहीं निफ्टी 122 अंक ऊपर 6,100 के आंकड़े को पार कर गया।

थोक मूल्य सूचकांक और खुदरा मूल्य सूचकांक में कमी के बाद ऐसा लगा रहा था कि इसका असर भारतीय शेयर बाजारों में देखने को मिलेगा। हालांकि महंगाई दर में कमी के बावजूद मार्केट से जोश गायब है।

रियल्टी शेयर 1 फीसदी चढ़े हैं। बैंक, ऑटो, पावर, मेटल, पीएसयू, ऑइल ऐंड गैस, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर शेयर 0.75-0.5 फीसदी मजबूत हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तकनीकी, एफएमसीजी, आईटी शेयरों में 0.4-0.15 फीसदी की तेजी है।

निफ्टी शेयरों में रिलायंस इंफ्रा, हिंडाल्को, लुपिन, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, जेपी एसोसिएट्स, डॉ रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प 1.75-1 फीसदी चढ़े हैं। डीएलएफ को आईपीपी के तहत 8.10 करोड़ शेयरों के मुकाबले 14.81 करोड़ शेयरों की बोलियां मिली हैं। डीएलएफ 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत है। दिग्गजों में रैनबैक्सी 1 फीसदी टूटा है। टीसीएस, सिप्ला, सन फार्मा में 0.4-0.25 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

दूसरी तरफ, अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों से सकारात्मक संकेतों ने एशियाई बाजारों में भी जोश भर दिया है। एशियाई बाजारों में बुधवार को अच्छी शुरुआत हुई है। येन में कमजोरी के चलते जापान के बाजार निक्केई में शानदार तेजी देखी जा रही है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी भी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। निक्केई में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 15,064 के स्तर पर कारोबार हो रहा है। हैंग सैंग में भी 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है। वहीं ताइवान इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 8,282 के स्तर पर है।

स्ट्रेट्स टाइम्स भी आधे फीसदी के उछाल के साथ 3,446 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कंपोजिट में 0.20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि कोस्पी इंडेक्स में फिलहाल हल्की कमजोरी देखी जा रही है और यह 1,966 के स्तर पर है।

error: Content is protected !!