शुरुआती कारोबार में चढ़ा शेयर बाजार, पर बाद में आया नीचे

sensexमुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार चार दिन की गिरावट के बाद 120 अंकों की बढ़त के साथ खुला। हालांकि, ये बढ़त ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और मार्केट फिर लाल निशान पर आ गया।

इनवेस्टमेंट और सेविंग्स से जुड़ी टिप्स के लिए क्लिक करें

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 120 अंकों की बढ़त के साथ 19,795 पर खुला वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 35 अंकों की उछाल के साथ 6,000 के ऊपर रहा। लेकिन एक घंटे का कारोबार भी नहीं हो पाया था कि सेंसेक्स तकरीबन 50 अंक नीचे 19,600 के स्तर के करीब आ गया। वहीं, निफ्टी भी 17 अंकों की गिरावट के साथ 5,950 पर कारोबार करने लगा।

शुरुआती कारोबार में मेटल और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी की वजह से घरेलू बाजारों में मजबूती देखने को मिली है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में जहां गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त देखी गई वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट का रुख जारी रहा। जहां डाओ जोंस 12.5 अंक टूटा, वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.3 फीसदी और नैस्डेक में 0.1 फीसदी की गिरावट देखी गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट जारी रहने का असर साफ-साफ भारतीय शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है।

error: Content is protected !!