गिरावट के साथ सेंसेक्स 20000 के नीचे

sensexनई दिल्ली। भारतीय बाजारों की चाल भी पस्त हो गई है। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 28.73 अंकों की गिरावट के साथ 20186.67 पर खुला। फिलहाल भारतीय शेयर मार्केट में सुस्ती कायम है। हालांकि अमेरिकी मार्केट में तेजी से भारतीय शेयर मार्केट में भी जोश भरने की उम्मीद थी।

अच्छे अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के बावजूद घरेलू बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। एफएमसीजी, ऑटो और बैंक शेयरों में बिकवाली से भारतीय बाजार दबाव में आए हैं। फिर भी आईटी शेयरों में तेजी नजर आ रही है। हालांकि दिग्गज शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 261 अंक यानि 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 19,954 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 82 अंक यानि 1.3 फीसदी कमजोर होकर 6,041 पर आ गया है।

error: Content is protected !!