भारतीय अर्थव्यवस्था 10 साल के सबसे निचले पायदान पर

gdp-growth-hits-decade-low-of-5-persentनई दिल्ली। बेहद बुरी खबर आ रही है। महंगाई बढ़ती जा रही है। डीजल व पेट्रोल की कीमतों में इजाफे की खबरें आ रही हैं। इसी दौरान भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक बुरी खबर है। यह दस साल में अपने सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची है। वित्त वर्ष 2013 की जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 4.8 फीसद रही है। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद जीडीपी ग्रोथ कम होती जा रही है। आपको बता दें कि साल 2002-03 में आर्थिक विकास की दर 3.9 फीसदी रही थी।

वित्त वर्ष 2013 में भारत की जीडीपी ग्रोथ घटकर 5 फीसद हो गई है, जो 10 साल में सबसे कम है। वित्त वर्ष 2012 में जीडीपी ग्रोथ 6.2 फीसद रही थी। वित्त वर्ष 2012 की जनवरी-मार्च तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 5.1 फीसद रही थी। वहीं वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 4.7 फीसद रही थी।

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में कृषि क्षेत्र की ग्रोथ 2 फीसद से घटकर 1.4 फीसदी रही। हालांकि सालाना आधार पर चौथी तिमाही में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 0.1 फीसदी से बढ़कर 2.6 फीसद रही। वहीं सालाना आधार पर चौथी तिमाही में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 5.2 फीसद से सिकुड़कर -3.1 फीसद रह गई।

error: Content is protected !!