मुनाफावसूली से 136 अंक लुढ़का सेंसेक्स, रुपया भी कमजोर

sensex-down1एक्षमुंबई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच सटोरियों की मुनाफावसूली से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 136 अंक तक गिर गया। इस बीच, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया काफी कमजोर हो कर खुला।

30 शेयरों पर आधारित बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का सेंसेक्स 0.70 फीसद यानि 136.61 अंकों की गिरावट के साथ 19,431.61 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स बुधवार को 22.44 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 0.76 फीसद यानि 45.25 अंकों की गिरावट के साथ 5,878.60 पर पहुंच गया।

ब्रोकरों के अनुसार वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच सटोरियों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट देखी जा रही है।

उधर, हांगकांग का हेंगसेंग 0.88 फीसद और जापान का निक्कई 0.45 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका का डाओ जोन्स बुधवार को 1.43 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

इस बीच, अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आयातकों द्वारा डॉलर की भारी मांग से रुपया पिछले 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 24 पैसे कमजोर होकर 56.97 के स्तर पर पहुंच गया।

error: Content is protected !!