शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 100 अंक बढ़ा

sensex upमुंबई। कारोबारी सप्ताह के पांचवें दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा। आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.42 फीसद यानी 82 अंकों की गिरावट के साथ 19,437.82 पर खुला। लेकिन, बाद तकरीबन डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद बाजार में तेजी आई और मार्केट वापस हरे निशान पर आ गया। सेंसेक्स तकरीबन 100 अंक ऊपर 16,600 के स्तर के पार हो गया। हीं, रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ।

शुरुआती कारोबार के दौरान एनएसई का 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में भी 33 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, यह 5,887.85 अंकों पर खुला। पर बाद में बढ़त के साथ 26 अंकों की बढ़त के साथ 5,950 के करीब आ गया।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान एशियाई बाजारों की गिरावट ने घरेलू बाजार पर दबाव बनाने का काम किया है। हालांकि अमेरिकी बाजारों से तो संकेत अच्छे मिले थे। वहीं कैपिटल गुड्स, बैंक, मेटल, पीएसयू और एफएमसीजी शेयरों की पिटाई से भारतीय बाजारों में गिरावट हावी हुई है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी शेयरों ने घरेलू बाजार को थोड़ा सहारा देने का काम किया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो अमेरिकी बाजार 0.5-1 फीसदी के आसपास मजबूत होकर बंद हुए। डाओ जोंस 0.53 फीसदी की मजबूती के साथ 15,040 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 1,622.56 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.66 फीसदी चढ़कर 3,424 के स्तर पर बंद हुआ।

error: Content is protected !!