सेंसेक्स 33 अंकों की बढ़त के साथ खुला

26_06_2013-sensex26मुंबई। देश के शेयर बाजारों में फिलहाल सुस्ती का माहौल जारी है। बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 33 अंकों एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंकों की मजबूती के साथ खुला। वहीं मंगलवार को सेंसेक्स 88.26 अंकों की उछाल के साथ 18629.15 एवं

निफ्टी 18.85 की बढ़त के साथ 5609.10 पर बंद हुआ था।

रीयल्टी और पावर सेक्टर के शेयर 1 फीसद चढ़े हैं। ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, पीएसयू और बैंक के शेयर 0.7-0.3 फीसद मजबूत हुए हैं। हेल्थ केयर, आईटी, एफएमसीजी और मेटल सेक्टर के शेयर फिलहाल सुस्त हैं। ऑटो सेक्टर के शेयर 0.75 फीसद गिरे हैं।ज्कंच्यूमर ड्यूरेबल्स और तकनीकी शेयर 0.25 फीसद कमजोर हैं।

बजाज ऑटो के पुणे चाकण प्लांट में कर्मचारियों के कामकाज बंद कर दिया है। बजाज ऑटो 2 फीसद गिरा है। एनटीपीसी-कोल इंडिया के बीच कोयले की गुणवत्ता और भुगतान संबंधित विवाद खत्म हो गया है। एनटीपीसी 1 फीसद चढ़ा है। वहीं, कोल इंडिया में 0.5 फीसद की कमजोरी है।

उधर, रुपये में कमजोरी का सिलसिला जारी है। कारोबार शुरू होने के साथ हीरुरपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर खुला। मंगलवार को यह 59.66 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था, जो आज 59.74 के स्तर पर खुला है।

बाजार के जानकारों का अनुमान है कि कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 59.48-59.80 के दायरे में घूमता नजर आ सकता है।

error: Content is protected !!