कुछ कांग्रेसी कर रहे हैं सचिन की हार की दुआ

sachin 4हालांकि यह शीर्षक पढ़ कर आप चौंक गए होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई कांग्रेसी अपने ही प्रदेश अध्यक्ष की हार की दुआ कैसे कर सकता है, मगर सच्चाई यही है। ऐसे अनेक कांग्रेसी हैं, जो कि चुनाव के दौरान तो प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के बुरे न बनने के लिए मुख्य धारा में आने का नाटक कर रहे थे। कई रूठों को सचिन ने राजी भी कर लिया। बावजूद इसके कई कांग्रेसी ऐसे हैं, जिन्होंने दिखाने के लिए तो पार्टी का काम किया, मगर मन ही मन दुआ कर रहे हैं कि सचिन हार जाएं तो अच्छा रहे। उन्हें चौराहों पर हार का गणित फलाते हुए देखा जा सकता है।
असल में ये कांग्रेसी जानते हैं कि उनकी करतूतों के चलते आगे उनको संगठन में कोई स्थान मिलने वाला नहीं है, क्योंकि वे सचिन की निगाह में आ चुके हैं और प्रदेश अध्यक्ष के नाते सारे अधिकार उनके पास सुरक्षित हैं। वे दुआ कर रहे हैं कि सचिन हार जाएं ताकि प्रदेश में सचिन विरोधी लॉबी उन्हें खराब परफोरमेंस, विशेष रूप से खुद ही चुनाव हार जाने के नाम पर पद से हटाने के लिए हाईकमान पर दबाव बना सके। वे उम्मीद कर रहे हैं कि जब सचिन को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया जाएगा तो दूसरे किसी अध्यक्ष से लिंक बैठा कर फिर पद हासिल कर लेंगे।
वस्तुत: कांग्रेस में यह विसंगति इसलिए आई है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में जिले की आठों सीटें हार जाने के बाद संगठन को दुरुस्त करने का वक्त ही नहीं मिला। कुछ वक्त मिला तो उन्होंने पूरे ढ़ांचे को छेडऩे की बजाय उसी से काम लेने की कोशिश की। उन्हें डर था कि अगर संगठन में भारी फेरबदल किया तो लोकसभा चुनाव में हार की एक प्रमुख वजह यही मानी जा सकती है। इसी कारण पुराने सेटअप से ही काम लिया। जाहिर सी बात है कि पुराने सेटअप में प्रदेश के अनेक दिग्गजों के शागिर्द जमे बैठे थे, जिनकी रुचि नहीं थी कि सचिन को कामयाबी हासिल हो।
बहरहाल, सचिन से नाइत्तफाकी रखने वाले भले ही चुप बैठे हैं, मगर वे चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। वे इस पर भी निगाह रखे हैं कि हार के बाद सचिन कितने कमजोर होते हैं, ताकि उन्हें घुसपैठ करने का मौका मिल जाए। दूसरी ओर सुविज्ञ सूत्रों के अनुसार इस बात की संभावना कम ही है कि हाईकमान कमजोर परफोरमेंस के नाम पर उन्हें पद से हटाएगा। हाईकमान खुद भी जानता है कि जर्जर हो चुके संगठन से यकायक अच्छे परिणाम नहीं लाए जा सकते। कदाचित उन्हें जयपुर भेजा ही इस शर्त पर गया था कि वे जितनी सीटें ला सकते हैं, लाएं, बाद में संगठन को दुरुस्त करें और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ग्राउंड तैयार करें।

error: Content is protected !!