क्या अजमेर जिले के सभी विधायक है मंत्री पद के उम्मीदवार ?

उज्जवल जैन
उज्जवल जैन

-उज्जवल जैन- राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की बात आते ही जिले के लगभग सभी विधायको ने मंत्री पद के लिए भाग दौड़ शुरू कर दी है । सांवरलाल जाट के सांसद बनने से मंत्री मंडल में खाली हुए जिले के प्रतिनिधित्व को पुन: मौका दिया जाना संभावित है । उसी के चलते विधायको ने मंत्री पद की आस रख रखी है । अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण से अनीता भदेल का दावा सबसे मजबूत लग रहा है । देवनानी और भदेल को वरिष्ठता के आधार पर मौका मिल सकता है । देवनानी पूर्व वसुंधरा सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री पद का निर्वहन कर चुके है । वहीं ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत के समर्थको ने भी रावत को मंत्री बनाने की मांग वसुंधरा राजे से मिलकर करी है । मसुदा विधायक सुशीलकँवर पलाड़ा के समर्थको ने महिला प्रतिनिधित्व देने की मांग करते हुए पलाड़ा के लिए मंत्रिमंडल में स्थान माँगा है । केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के समर्थको ने रघु शर्मा जैसे कद्दावर नेता को हराने एवम लोकसभा चुनावों में 13000 की बढ़त का इनाम मंत्री के रूप में माँगा है । किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी भी दूसरी बार विधायक बनने के नाते मंत्रीमंडल में स्थान बनाना चाहते है ।
तमाम विधायको के समर्थक भी  अखबारों में अपने नेता को मंत्री बनाने की मांग कर अपने नेता को खुश करने में लगे हुए है । कोई लोकसभा चुनावों में मिली हुयी बढ़त का ईनाम मांग रहा है तो कोई वरिष्ठता का !!! एक विधायक के समर्थको ने तो नेताजी को संभावित खनन राज्यमंत्री भी बता दिया है । देखना यह होगा की वसुंधरा राजे किसे अपनी टीम में शामिल करती है और मंत्री पद किस विधायक की झोली में डालती है ।

3 thoughts on “क्या अजमेर जिले के सभी विधायक है मंत्री पद के उम्मीदवार ?”

  1. ajmernama ki web ko mene news pda bahut acha laga ki hamare dist ajmer ki khabare chap rahe ho
    me pawan sahu dainik navjyoti reporter hu aapke paper me news likhne ka echuk hu
    9772838564

Comments are closed.

error: Content is protected !!