समाज सेवा का अनूठा प्रयोग : द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर

ajmer unique teamअजमेर में समाज सेवा का एक अनूठा प्रयोग आरंभ होने जा रहा है। द सोसायटी ऑफ अजमेर यूनिक अजमेर ने एक ऐसी कार्ययोजना बनाई है, अगर उसने ठीक से काम किया और लोगों ने भी उसका पर्याप्त उपयोग किया तो उससे न केवल आम जन को बड़ी राहत मिलेगी, अपितु सरकारी योजनाओं का जनता को वास्तविक लाभ मिल सकेगा।
स्वामी कॉम्पलैक्स में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष कंवल प्रकाश व सचिव राजेश बंसल ने संस्था के बारे में पूरी जानकारी दी और बताया कि यह किस प्रकार व कैसे काम करेगी। पेश है उसकी विस्तृत रिपोर्ट:-
संस्था परिचय
सेवा, परोपकार व सद्भावना हमारी संस्कृति की मुख्य विशेषताएं हैं और यही कारण है कि ये संस्कार हम सभी में विद्यमान हैं। हमारी सभ्यता में दान, नि:स्वार्थ सेवा और भाईचारे को धर्म माना गया है, जिसकी पालना में हम सभी तत्पर रहते हैं, परन्तु उचित अवसर एवं माध्यम के अभाव में अधिकतर लोग या तो अपनी इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाते अथवा भ्रांतियों में फंस कर रह जाते हैं।
परोपकार हर काल में मानव का स्वभाव रहा है। हम सभी अपने जीवन में अपना कुछ समय और धन ऐसे लोगों को समर्पित करना चाहते हैं जो दीन-हीण हैं या जिन्हें उसकी आवश्यकता है। हमारी मान्यता है कि रोजमर्रा की जिन्दगी में कुछ ऐसा कार्य भी किया जाए जो दूसरों के लिये हो। साथ ही हम यह भी चाहते हैं कि समाज में हमारी अलग पहचान हो, हमारा पृथक अस्तित्व हो तथा समाज के संभ्रान्त व विशिष्ट वर्ग में हमारा स्थान रहे।
अजमेर में एक लम्बे अरसे से एक ऐसी स्वयंसेवी संस्था की आवश्यकता थी, जो जनसाधारण की सुविधार्थ 365 दिन कार्य कर सके। जो पीडि़त मानवता की सेवा के साथ जनता एवं प्रशासन में सामन्जस्य बैठा कर उनकी दूरी समाप्त कर सके। गैर राजनीतिक, शुद्ध सेवा एवं सहयोग की भावना के लिये गठित द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर का पदस्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 20 जुलाई 2014 रविवार स्वामी कॉम्पलेक्स के चतुर्थ तल पर होने जा रहा है।

हमारा नारा
शुद्ध मन, सजग समाज, सशक्त राष्ट्र।

हमारे उद्देश्य
ajmer unique Logoसुसंस्कृत नागरिकों के निर्माण द्वारा राष्ट्र सेवा का व्रत, नैतिक आचरण एवं चारित्रिक शुद्धि पर बल, राष्ट्र प्रेम व साहचर्यभाव की स्थापना व प्रचार के प्रयत्न, व्यक्तिगत जीवन की शुचिता व सामाजिक जीवन में समता की स्थापना का प्रयत्न, सामाजिक विषमताओं, बुराइयों और कुरीतियों को दूर कर समाज के उत्थान में योगदान, राष्ट्र व समाज के विभिन्न वर्गों में आवश्यकतानुसार सेवा गतिविधियों का आयोजन, भारतीय संस्कृति के वैभव को बढ़ाना तथा इसके विस्तार हेतु कार्य, व्यक्तिगत विकास, खेलकूद एवं कला का स्तर उठाने हेतु कार्य, सभी को समाज, राष्ट्र एवं विश्व की समास्याओं, सुअवसरों और आवश्यकताओं का बोध कराना, उस प्रत्येक कार्य का विरोध करना जो समाज एवं राष्ट्र के लिये अहितकर हो।

हमारे सदस्य
जो देशभक्त, कर्मठ, सेवानिष्ठ, तथा चरित्रवान हों, जो भारतीय मूल के हों और जो आपराधिक प्रवृत्ति के न हों।

हमारी टीम
अध्यक्ष कंवल प्रकाश, उपाध्यक्ष अतुल जैन व जे.के. शर्मा, सचिव राजेश बंसल, सहसचिव दिनेश गर्ग, कोषाध्यक्ष उमेश गर्ग, सहकोषाध्यक्ष शरद गोयल, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर आर.एस. चोयल, दिलीप पारिक, नीरज आर्य, आनन्द शर्मा, अरुण अरोड़ा, गजेन्द्र के. बोहरा, राकेश डीडवानिया, जयेश गांधी, आशीष पुरी, पी.एस. निर्वाण।

हमारे सेवा प्रंकल्प
यूनिक हेल्पलाइन, यूनिक ब्लड बैंक, संस्कार-व्यक्तित्व विकास, कला साधना, मनोरंजन क्लीन अजमेर, ग्रीन अजमेर, यूनिक अजमेर।

यूनिक हेल्पलाइन
शुरू में 3 विभागों में 11 सुविधायें प्रारम्भ की जायेंगी। कैम्प के जरिये 365 दिन 10 बजे से 12 बजे और सायं 05 बजे से 07 बजे तक स्वामी कॉम्पलेक्स परिसर में रहेगी। इन्टरनेट एवं मोबाइल नम्बर 9829010448 के जरिये भी जानकारी उपलब्ध करवायी जायेगी। यूनिक की वेबसाईट www.uniqueajmer.org से सभी तरीके के फॉर्म डाउनलोड किये जा सकेंगे।

सुविधाएं
सबंधित सुविधाओं के लिए फॉर्म नि:शुल्क दिए जायेंगे। नोटेरी पब्लिक एवं सत्यापित प्रतिलिपि की सुविधाएं (सरकारी स्टाम्प, टिकिट खर्च के अलावा) नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। फार्म भरकर विभाग में भेजा जायेगा, जहां यूनिक मित्र द्वारा सहायता प्रदान की जायेगी। सरकारी शुल्क यदि होगा तो वह प्रार्थी/आवेदक को जमा करवाना होगा। आवेदक द्वारा फार्म भरकर यूनिक हेल्प लाइन में जमा कराया जायेगा। तत्पश्चात् विभाग में आवश्यक कार्यवाही कर कार्य सम्पादन की तिथि सूचित की जाएगी। यह सभी सुविधाएं जनसेवा के लिये प्रारम्भ की जा रही हैं। इसमें संस्था की कोई भी कानूनी बाध्यता नहीं होगी।
जिन तीन विभागों व 11 योजनाओं पर यूनिक हेल्पलाइन द्वारा कार्य किये जायेंगे, वे निम्नानुसार हंै-
नगर निगम – जन्म प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीकरण एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र।
कलेक्ट्रेट – वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा एवं नि:शक्त जन पेन्शन एवं मतदाता पहचान-पत्र
अस्पताल – आयु प्रमाण-पत्र, विकलांग प्रमाण-पत्र एवं ब्लड बैंक सम्बन्धित सुविधाएं।

यूनिक हेल्पलाइन का संचालन

यूनिक मित्र
प्रारम्भ में इन 3 विभागों में यूनिक मित्र बनाये गये हैं। जो इन सुविधाओं में हमारी मदद करेंगे।

यूनिक वोलेंटियर
सेवानिवृत्त व युवा, जो अपनी सेवाएं जनहित में देना चाहते हैं, ऐसे वोलेंटियर को साथ जोड़ कर विभागों के कार्यों को आसान बनाया जायेगा। सीनियर सिटीजन सोसाइटी अजमेर, ब्रेन्स ट्रस्ट सोसाइटी, समन्वय सेवा संस्थान, सिंधी समाज महासमिति हमारी सहयोगी आदि संस्थायें रहेंगी।

यूनिक कप्तान
सम्बन्धित विभाग से सेवानिवृत्त एवं युवा, जिन्हें विभागों का अनुभव है और जो अपना पूरा समय देंगे, वे संबंधित विभाग के यूनिक कप्तान बनाए जाएंगे।

यूनिक समूह
जिन व्यक्तियों को यूनिक हेल्पलाइन के जरिये मदद मिली है, वे स्वेच्छा से यूनिक का नि:शुल्क पंजीकरण करा सकते हैं, जिससे कभी भी मदद के लिये तैयार रहेंगे।

सुगम समाधान
सरकार द्वारा शिकायत निवारण हेतु संचालित ”सुगम-समाधानÓÓ हेतु ऑनलाइन सुविधा की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी तथा यूनिक अजमेर की वेबसाइट द्वारा कोई भी कहीं से भी यूनिक सुविधाओं की जानकारी एवं सुविधाओं का लाभ ले सकता है।

यूनिक ब्लड बैंक
रक्तदाता समूह द्वारा रक्त की उपलब्धता, रक्तदान कैंप का आयोजन, रक्तदान जागरूकता अभियान, रक्त समूह जाँच कैंप लगाकर यूनिक रक्तदाता समूह बनाया जायेगा।

क्लीन अजमेर, ग्रीन अजमेर, यूनिक अजमेर
सिविक सेन्स जागरूकता अभियान, डस्टबिन उपयोगिता अभियान, पॉलिथीन रोकथाम अभियान, वृक्षारोपण अभियान – एक व्यक्ति, एक वृक्ष के संदेश को प्रसारित करना एवं अजमेर को यूनिक सिटी बनाने हेतु कार्य करना।

संस्कार एवं दीक्षा
ब्रेन ट्रस्ट सोसायटी के सहयोग से समाज को बेहतर बनाने के लिये व्यक्तित्व विकास की सेमीनार आयोजित की जायेगी। नयी पीढ़ी को सुसंस्कारित करने हेतु विभिन्न आयोजन व्यक्तित्व विकास पर आधारित कार्यशाला, भाषण कला अभ्यास, खेलकूद गतिविधियां, कैरियर सम्बधी व्याख्यान, आशु भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक विमर्श एवं वाद विवाद, विश्वविद्यालयों के विभिन्न पाठयक्रमों के समाचार, स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण एवं विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करना।

कला साधना
भव्य संगीत कार्यकमों का आयोजन, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताएं एवं कला के क्षेत्र में कार्य करना।

अन्य प्रकल्प
शहर में सोहार्द्रपूर्ण वातावरण उत्पन्न हो, जिसके लिये पूर्ण मनोरंजन से युक्त प्रति वर्ष यूनिक फन फेयर का आयोजन किया जायेगा। लुप्त होती संस्कृति को पुन: जीवित करने एवं इससे सम्बन्धित कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाने में यूनिक अजमेर का सक्रिय सहयोग रहेगा। पर्यावरण के प्रति जागरूकता, नशा विरोधी अभियान, जन स्वास्थ्य के प्रति चेतना, बाल शिक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार करना। नेत्र-दान को प्रोत्साहन, नेत्र-शिविर का आयोजन एवं स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयेाजन प्रस्तावित।
इन समस्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर के समस्त सदस्य कटिबद्ध हैं। हमारा सम्मिलित प्रयास रहेगा की हम जन-जन के मध्य अपने सेवा प्रकल्पों से समाज को नई दिशा दे पायें।
संवाददाता सम्मेलन में उपाध्यक्ष जे.के. शर्मा कोषाध्यक्ष उमेश गर्ग, बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर व सयोजक आर.एस. चोयल, आनन्द शर्मा, अरुण अरोड़ा व आशीष पुरी, उपस्थित थे

2 thoughts on “समाज सेवा का अनूठा प्रयोग : द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर”

Comments are closed.

error: Content is protected !!