स्थाई न्यूरो सर्जन की व्यवस्था आठों भाजपा विधायकों के लिए चुनौती

JLN 450कथित नाकामियों की वजह से सत्ताच्युत हुई कांग्रेस के पास तो कोई समाधान नहीं था, सुराज और अच्छे दिन के वादे करके सत्ता में आई भाजपा भी अजमेर में न्यूरो सर्जरी सुविधा के मामले में हाथ खड़े किए हुए है। बीमारी की वजह से लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बी. एस. दत्ता की गैर मौजूदगी में आखिर अस्पताल प्रशासन को न्यूरो सर्जरी वार्ड को ताले ही लगाने पड़ गए। भाजपा विदेश से आयातित हाईटैक चुनाव प्रचार के दम पर सत्ता पर तो काबिज हो गई, मगर सुपर स्पेशलिस्ट सेवाओं के मामले में अजमेर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल बीमार पड़ा है, इससे शर्मनाक बात कोई हो नहीं सकती।
हालत ये है कि डॉ. दत्ता की अनुपस्थिति में गंभीर मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है और यहां आने वाले अधिकतर रोगियों को जयपुर रैफर किया जा रहा है। इसमें कोई दोराय नहीं कि डॉ. दत्ता ने नौकरी को कभी नौकरी की तरह नहीं करके सदैव उसे सेवा के ही रूप में लिया, जिसकी वजह से बीमार होते हुए भी मरीजों के ऑपरेशन किए। मगर अब जब कि वे छुट्टी पर चले गए हैं तो नए मरीजों को भर्ती करना संभव नहीं रहा। ये तो चलो डॉ. दत्ता अब बीमार चल रहे हैं, मगर जिन दिनों तंदरुस्त थे, तब उनकी बदमिजाजी से प्रशासन से टकराव होता था। बेशक वे मरीजों के लिए भगवान की तरह ही हैं, मगर उनके काम को जो तरीका था, उसकी वजह से एक बार तत्कालीन तेजतर्रार जिला कलेक्टर राजेश यादव तक से भिड़ंत हो गई। दो इलैक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टस के मामले में सीधा तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दखल था, मगर यहां से रुखसत करने की चेतावनी दे कर भी जिला कलेक्टर डॉ. दत्ता का बाल भी बांका नहीं कर पाए। स्पष्ट है कि सरकार के पास अजमेर न्यूरो सर्जन के रूप में डॉ. दत्ता का विकल्प तब भी नहीं था। माना कि सरकार की अपनी मजबूरियां हैं कि अच्छे न्यूरो सर्जन उसके पास नहीं हैं, मगर इसका अर्थ ये तो नहीं कि न्यूरो सर्जरी की सेवाओं के लिए भारी राशि से खोला न्यूरो सर्जरी विभाग बंद होने के कगार पर आ जाना चाहिए। और मरीज दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जाने चाहिए। यदि सरकार को वाकई मरीजों की चिंता है तो उसे चाहे अधिक पैकेज पर ही सही, न्यूरो सर्जन की व्यवस्था करनी ही चाहिए। सबसे बड़े संभागीय अस्पताल में न्यूरो सर्जन का अभाव जिले के सभी आठों भाजपा विधायकों सहित संभाग के सभी विधायकों के लिए एक चुनौती है। जनता की सेवा के नाम पर जीत कर आए ये विधायक देखते हैं कि जनसेवा के लिए सरकार पर दबाव बना कर समस्या का समाधान करवा पाते हैं या नहीं। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी ने अर्जेंट टेम्प्रेरी बेस पर एक सहायक प्रोफेसर को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं और उम्मीद है कि जल्द नियुक्ति भी हो जाए, मगर विधायकों को चाहिए वे सरकार पर दबाव बना कर स्थाई नियुक्ति के लिए प्रयास करें।

error: Content is protected !!