अजमेर के खाते में एक और गौरव दर्ज होने जा रहा है

नया न्यूज चैनल ए1 टीवी शुरू करने जा रहे हैं अनिल लोढ़ा
ANIL LODHAसुप्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा के नेतृत्व में राजस्थान में एक नया न्यूज चैनल आने जा रहा है। न्यूज चैनल का नाम है ए1 टीवी है। धनतेरस के शुभ अवसर पर अनिल लोढ़ा ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ चैनल का काम शुरू किया। इस दौरान ईटीवी हिंदी न्यूज चैनल्स के हेड जगदीश कातिल भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि यह चैनल दिसम्बर के पहले सप्ताह से टीवी पर दिखने लगेगा। लोढ़ा वर्तमान में सुनहरा राजस्थान के नाम से समाचार पत्र का भी संचालन कर रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि लोढ़ा मूलत: अजमेर निवासी हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रदेशभर में अजमेर का नाम रोशन करने वाले चंद पत्रकारों में से एक हैं अनिल लोढ़ा। कहावत है पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। इसे चरितार्थ करने वाले लोढ़ा अध्ययनकाल के दौरान राजकीय महाविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में स्थापित हो गए। 19 मई, 1956 को जन्मे लोढ़ा ने राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर्विश्वविद्यालयी युवा समारोह में प्रतिनिधित्व किया और अनेक वाद-विवाद व काव्य प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत हुए। राजस्थान पत्रिका के संवाददाता के रूप में पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अजमेर में नवभारत टाइम्स के ब्यूरो प्रमुख रहते हुए उन्होंने खोज खबर के मामले में कई कीर्तिमान स्थापित किए। इसके पश्चात जयपुर में दैनिक समाचार जगत का संपादन कर जता दिया कि उनमें सम्पादन की भी विलक्षण प्रतिभा है। इसी प्रतिभा से प्रभावित हो कर जयपुर से शुरू हुए दैनिक भास्कर ने राजस्थान में अपना जाल बिछाने के लिए उनके अनुभव का लाभ लिया।
aसमाचार समन्यवयक के रूप में उन्होंने दैनिक भास्कर को एक साल में ही अग्रणी समाचार पत्र का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका अदा की। उनकी कुशल प्रबंधन शैली का फायदा उठाते हुए उन्हें अनेक संस्करणों को शुरू करने का जिम्मा भी सौंपा गया। इसके बाद इसी समाचार पत्र समूह ने जब इलेक्टॉनिक मीडिया में कदम रखा तो भास्कर टीवी के संपादन का दायित्व उन्हें सौंपा गया। राजनीतिक विश्लेषण में उनका कोई सानी नहीं है। इसी योग्यता का उपयोग करते हुए पिछले दिनों ईटीवी राजस्थान ने उन्हें विधानसभा चुनाव के विशेष कार्यक्रम का संचालन सौंपा, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। उन्होंने सुनहरा राजस्थान समाचार पत्र का भी शुभारंभ किया, जो कि दुनियाभर में फैले राजस्थानियों में लोकप्रिय है। उनकी लेखन विधा की बारीक जानकारी रखने वाले बताते हैं कि उनका शब्द विन्यास इतना सटीक होता है कि उसमें एक भी शब्द इधर से उधर नहीं किया जा सकता।

2 thoughts on “अजमेर के खाते में एक और गौरव दर्ज होने जा रहा है”

  1. Namskar-sir g Bhavsiy me mp me Aap Apna channel suru kare to ek bar muze moka Avsya de,i Rahul sisodiya,jila mandla mp -cont:08989161009,pls reply

Comments are closed.

error: Content is protected !!