सीआई दम्पत्ति कर रहे है अजमेर पुलिस की जगहंसाई

police logoअजमेर के पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सीआई हनुवंत सिंह भाटी और उनकी पत्नी तथा शहर की ट्रेफिक इंस्पेक्टर  श्रीमती चेतना भाटी इन दिनों पुलिस विभाग की जगहंसागई कर रहे हैं। पति-पत्नी के बीच घर के अंदर जो विवाद था, वह अब सड़कों पर आ गया है। श्रीमती भाटी ने एक महिला योगा प्रशिक्षक ज्योति टांक की चोटी इसलिए काट दी कि ज्योति उनके पति हनुवंत सिंह के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार कर रही थी। चेतना ने ज्योति की न केवल चोटी काटी, बल्कि अपने पति के सामने ही बुरी तरह पिटाई भी की। हालांकि हनुवंत भी पुलिस के सीआई है, लेकिन अपनी महिला मित्र को पीटने से नहीं बचा सके। क्योंकि पीटने वाली उनकी पत्नी थी। पीडि़ता ज्योति ने अब चेतना के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। इससे पहले भी चेतना ने एक महिला सिपाही को इसलिए पीटा की वह भी उसके पति से मित्रतापूर्ण व्यवहार करती थी। यह दो मामले तो उजागर हो चुके हैं, इनके अलावा कितनी महिलाओं को सीआई चेतना सबक सिखा चुकी है, इसके बारे में हनुवंत सिंह ही बता सकते हैं। चेतना महिलाओं को पीटते-पीटते थक नहीं रही है, तो वहीं उनके पति मित्रतापूर्ण व्यवहार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। चेतना ने जो जोर आजमाइश घर के बाहर की, उससे आधी भी पति के साथ घर के अंदर कर लेती, तो शायद कई महिलाएं पिटने से बच जाती। सीआई दम्पत्ति की वजह से अजमेर पुलिस की जगहंसाई हो रही है। अब देखना है कि विभाग के आला अधिकारी सीआई दम्पत्ति को अजमेर में कब रुखसत करते हैं। हालांकि गत माह जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौधरी ने चेतना भाटी को जयपुर भिजवा दिया था, लेकिन एक सप्ताह में ही ऊपर के अधिकारियों से दबाव डलवाकर चेतना फिर अजमेर आ गई। इस पूरे घटना क्रम में भले ही पुलिस की जगहंसाई हो रही है, लेकिन चेतना वही कर रही है, जो एक परेशान पत्नी करती है। मजेदार बात यह है कि हनुवंत सिंह भाटी कंट्रोल रूम में बैठकर शहर भर की खबर रखते है, लेकिन उनकी पत्नी उनकी खबर का पता लगा ही लेती हैं।
-(एस.पी.मित्तल)

error: Content is protected !!