रात को आठ बजे के बाद होता है शराब तस्करों का असली व्यवसाय

wineअजमेर। राज्य में शराब बिक्री का समय कांग्रेस सरकार के राज में प्रातः 10 बजे से रात 8 बजे का कर दिया गया। उसमे शराब बिक्री पर अंकुश की बजाए रात 8बजे के बाद शराब तस्करो के तो भाग्य खुल गए हैं शराब तस्करों का असली व्यवसाय होता ही रात को है।अजमेर की गलियों में खुलेआम शराब बिक रही है वही नहीं सरकारी शराब की  दुकानों के बंद होने के बाद भी शराब की दुकान के बाहर भी शराब बिकती हुई दिखती है कई जगहों पर नाबालिक बच्चे भी हथकड़ी शराब बेचते हुए देखे गए है ये शराब बिकने का काम करने वाले राजनीतक रसूखा रखते है   ऐसा नहीं की अजमेर पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन पुलिस की आखों पर रिश्वत का चशमा चड़ा हुआ है इस कारण उनपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही पोलिस की नोटनकी भी कई बार देखने को मिलती है कुछ शराब की बोतलों के साथ शराब बेचने वाले को गिरफ्तार करदेती है और छोटा मोटा केस बना देती है ऐसे में आवेद शराब का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है।
Vijay Kumar Hansrajani

1 thought on “रात को आठ बजे के बाद होता है शराब तस्करों का असली व्यवसाय”

  1. mai bhai vijay kumar hansrajani ki baat se bilkul sahmat hoon jab se sharab ki dukano ka samay 10-8pm hua hai avaidh sharab mafiao ki po barah ho gai hai .

Comments are closed.

error: Content is protected !!