ब्यावर में किसकेे हाथ में होगी बोर्ड की चाबी?

कांग्रेस, भाजपा के अलावा निर्दलीय भी उत्साहित

पूर्व विधायक भूतड़ा के दफ्तर में चर्चा करते निर्दलीय प्रत्याशी। फोटो- हेमन्त साहू।
पूर्व विधायक भूतड़ा के दफ्तर में चर्चा करते निर्दलीय प्रत्याशी। फोटो- हेमन्त साहू।

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर मे निकाय चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया पुर्ण होने के दुसरे दिन रविवार को बाजार हो या मोहल्ले का चौराया जहा भी लोग मिल रहे है। वे आगामी नगर परिषद बोर्ड बनाने को लेकर किस दल को कितनी सीटे व नीर्दलीयो के बाजी मारने की चर्चा कर रहे है। चुनाव पुर्ण हो जाने के बाद मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर कई पार्षद प्रत्याशी विधायक शंकरसिंह रावत के कार्यालय पहुच कर अपनी गणित बताते हुए देख गए । वही कांग्रेस के नेता आपस मे मिलकर हार जीत के कयास लगा रहे है। यही नही इस बार दोनो दलो से से टिकट नही मिल पाने के कारण वार्ड चुनाव मे डटे रहने वाले नीर्दलीय प्रत्याशी भी पुर्व विधायक देवीशंकर भुतडा के यहा अपनी जीत का दावा कर रहे है। वार्ड 44 के नीर्दलीय प्रत्याशी महेन्द्र गौड ने बताया कि इस बार भाजपा हो या कांग्रेस दोनेा दलो को बोर्ड बनाने के लिए नीर्दलीय पार्षदो की जी हुजुरी करनी होगी। दोनो दलो के बहुमत के आंकडे तक पहुचना असंभव लग रहा है। वही दबी जबान से कांग्रेस व भाजपा के नेता भी यही कह रहे है कि इस बार बहुमत दोनो दलो को नही मिल पाएगा। लेकिन नीर्दलीय को साथ मे लेकर भाजपा बोर्ड बना लेने मे कामयाब हो जायेगी। वही कांग्रेस नेता मेघराज बोहरा ने बताया कि शहर के 45 वार्डो मे मतदाताओ ने कांग्रेस के पक्ष मे अच्छा मतदान किया है। मंगलवार को होने वाली मतगणना मे कांगे्रस के पार्षद पुर्ण बहुमत प्राप्त करेंगे। शहर मे चर्चा का बाजर आलम पर है। सब अपनी गणित को सही बता कर पैंठ जमाने का दिखावा कर रहे है। मंगलवार को सभी तरह के कयासो पर विराम लग जायेगा। मंगलवार को किसी प्रत्याशी का मुह लटकेगा तो कोई माला पहन कर खुशी मनायेंगे। यानि तस्वीर स्पष्ट हो जायेगी एवं दुध का दुध और पानी का पानी हो जायेगा।

error: Content is protected !!