शशि समर्थकों के हंगामे के बीच बबीता बनी ब्यावर की सभापति

010204babita beawar0607

भीड को आपबीती सुनाती हुई शशि, भीड़ व पुलिस, पुलिस, मतदान करते हुए व बबीता चौहान को सभापति का प्रमाण पत्र देते हुए एसडीओ प्रसाद व विजयी चिन्ह दिखाते हुए विधायक रावत व भाजपा नेता, भीड को खदेडते हुए, भाजपा नेता से चंगुल से छुूट कर सभापति का नामांकन करने अपने वकील मेवाड़ा के साथ परिषद में भाग कर आती हुई शशि। फोटो- नरेन्द्र व कृष्णा
भीड को आपबीती सुनाती हुई शशि, भीड़ व पुलिस, पुलिस, मतदान करते हुए व बबीता चौहान को सभापति का प्रमाण पत्र देते हुए एसडीओ प्रसाद व विजयी चिन्ह दिखाते हुए विधायक रावत व भाजपा नेता, भीड को खदेडते हुए, भाजपा नेता से चंगुल से छुूट कर सभापति का नामांकन करने अपने वकील मेवाड़ा के साथ परिषद में भाग कर आती हुई शशि। फोटो- नरेन्द्र व कृष्णा

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। भाजपा प्रत्याशाी श्रीमती बबीता चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कमला दगदी को 20 मतों के अन्तर से परास्त कर विजयश्री प्राप्त की। रिटर्निंग अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि चुनाव आयोग एवं चुनाव विभाग के निर्देशों के अनुसरण में ब्यावर नगर परिषद हेतु सभापति पद केलिये निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया अपनायी गई। नगर परिषद सभापति पद हेतु भाजपा प्रत्याशी श्रीमती बबीता चौहान तथा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कमला दगदी ने तय समय सीमा में उम्मीदवारी हेतु अपना नामांकन पत्रा दाखिल कराया। संवीक्षा उसके उपरान्त सभापति पद हेतु मतदान करवाया गया। मतदान में नगर के सभी 45 वार्ड में नव निर्वाचित पार्षदों ने भाग लिया। मतगणना में भाजपा की श्रीमती बबीता चौहान को 32 मत मिले तथा कांग्रेस की श्रीमती कमला दगदी को 12 मत मिलें तथा एक मत खारिज हुआ। इस प्रकार वार्ड नं. 3 की वार्ड पार्षद श्रीमती बबीता चौहान को ब्यावर नगर परिषद की सभापति हेतु निर्वाचित घोषित किया गया तथा श्रीमती बबीता चौहान को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सभापति पद की शपथ दिलवाई गई।
इस मौके पर नगर परिषद परिसर में नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूपमें तहसीलदार मदन लाल जीनगर एवं तहसीलदार टॉडगढ़ भंवर सिंह चौहान, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतीश चन्द जांगिड़ , सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव का पुलिस जाब्ता एवं संबंधित विभागीय दल इत्यादि तैनात रहें।

निर्दलियों को वश मे कर बनाया बोर्ड:- नगर परिषद चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के प्रदेश नेता व विधायक शंकरसिंह रावत व भाजपा मंडल ने बहुमत के आंकडे को जुटाने के लिए निर्दलीयो को अपने फेवर मे कर शहर से बाहर ले गए। भाजपा के 21 पार्षद जीतने के बाद बहुमत को जुटाने के लिए भजपा नेता रमेश बंसल ने निर्दलीय पार्षदो को अपने घर ले गए। मंगलवार रात्रि करीब 10 बजे भाजपा के पदाधिकारी जीते हुए भाजपा व निर्दलीय पार्षदो को लेकर एसडीओ प्रसाद के समक्ष हाजिर होकर परिषद मे भाजपा का बोर्ड बनाने के लिए करीब 33 पार्षदो को पेश किया। बुधवार को तय समयानुसार भाजपा की और से बबीता चौंहान ने एवं कांग्रेस की और से कमला दगदी ने सभापति पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

शशि नामांकन से चूकी ,समर्थकों ने किया विरोध:– कई दिनो से चर्चा मे चल रही वार्ड 18 की पार्षद शशि सोलंकी को भाजपा द्वारा सभापति बनाने चर्चा बनी हुई थी। इसी आशा के साथ शशि सोलंकी सभापति पद का नामांकन दाखिल करने जा रही थी कि भाजपा के रमेश बंसल सोलंकी को अपने साथ भाजपा खेमे मे ले गए। शशि द्वारा समय पर परिषद नही पहुचने पर शशि के समर्थको ने विधायक शंकरसिंह रावत हाय- हाय, शशि सोलंकी- जिन्दाबाद आदि नारे लगाने लगे। नामांकन दाखिल करने का समय निकलने एवं विरोध होने की खबर सुनने के बाद भाजपा पदाधिकारी कार मे वापस नगर परिषद के निकट छोड कर चले गए। नाराज भीड शशि सोलंकी के आने के बाद अपने पति व अपने वकील रामेश्वर मेंवाडा के साथ परिषद मे नामांकन करने एसडीओ के पास पहुची। लेकिन एसडीओ प्रसाद ने समय नामांकन निकल जाने को कह दिया। सोलंकी रुठे मन से एसडीओ कक्ष कें बाहर आकर विधायक रावत व मंडल पर धोखा करने का आरोप लगाया। सोलंकी बाहर भीड मे आकर अपना दुखडा रोने लगी और भाजपा पदाधिकारी बंसल पर आरोप लगााने लगी। बाहर र्मा पर जमा भीड ने सोलंकी के पक्ष मे और भाजपा विधायक के विरोध मे नारेबाजी की। यही नही बाहर जमा हुई भीड नगर परिषद के बाहर बेरिकेटिंग के पास महिला समर्थको के साथ धरने पर बैठ गई।

पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा:- धरना स्थल पर बढती भीड व गर्मागर्मी का माहौल देख मौजुद पुलिस ने भीड को पुलिस ने दुर किया। पुलिस द्वारा दुर हटाने के बाद भी वापस भीड आगे बढ कर दोनो तरफ से मार्ग को जाम करने लगी। तभी पुलिस ने हल्का बल दिखते हुए भीड को दुर खदेडा।

कांग्रेसी अकेले व भाजपा के निर्दलीय के साथ पहुंचे मत देने:-
सभापति पद के लिए मतदान करने के लिए बुधवार को तय समय दोपहर 2.30 बजे काग्रेस के 11 विजेता पार्षद शहर अजमेर मार्ग स्थित एक होटल मे इक_े होकर वार्ड 12 की कमला दगदी को माला पहनाकर परिषद मे वोट देने आए। वोट देकर कांग्रेसी पार्षद दगदी को अन्दर छोड एक वाहन मे बैठ कर चले गए। करीब साढे 3 बजे भाजपा के व 13 निर्दलीय पाषर्दो नें बस द्वारा परिषद के मुख्य द्वार पर उतर कर सभापति प्रत्याशी चौहान के साथ परिषद मे पहुच कर मतदान किया। करीब साढे चार बजे परिणाम की घोषणा हुई। जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी दगदी को 12 व भाजपा सभापति पद की प्रत्याशी बबीता चौंहान को 22 मत मिले। एक मत गलत वोटिंग होने के कारण निरस्त हो गया। निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बबीता को सभापति पद की विजयी घोषित कर सभापति प्रमाण पत्र सौपा। मतदान के बाद सभी भाजपा व निर्दलीय सदस्य बस मे सवार हो कर निकल गए। जबकि नाराज भाजपा पार्षद 1 बार तो वापस बस मे चढ गई। लेकिन वापस बस से उतर कर बस के बाहर खडे अपने पति के पास आकर खडी हो गई। भाजपा बोर्ड बनाने मे विधायक शंकरसिंह रावत, भाजपा नेता बंसल ने अहम रोल अदा किया।

चप्पे चप्पे पर रहा पुलिस बल तैनात:- सभापति पद को लेकर हुए मतदान एवं नये सभापति बनने की खबर सुनकर परिषद के बाहर चारो तरफ सैकडो शहर वासी एकत्रित हो गए। पुलिस ने परिषद मार्ग के दोनेा तरफ बल्लिया लगा कर सुरक्षा की दृष्टि से रास्ता बंद किया। महला व पुरुष पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रह कर कानुन व्यवस्था बनाए रखी। शशि सोलंकी समर्थको ने माहौल गर्म करने की कोशिश की जिसे शहर थानाधिकारी सत्यैन्द्रसिंह नेगी ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेताया। यकायक माहौल गर्माने पर थानाधिकारी नेगी ने पुलिस बल के साथ मार्ग को अवरुद्ध कर रही भीड को दुर कर मार्ग का आवागमन सुचारु किया। कानुन व्यवस्था पर सहायक पुलिस अधीक्षक जयकुमार यादव भी पुरे दिन परिषद के बाहर हो रहे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए थै।

कांग्रेस ने कहा भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या:– कांग्रेस शहर अध्यक्ष डा. एससी जैंन ने कांग्रेस पदाधिकारियो की बैठक में बुधवार को परिषद सभापति चुनाव को लेकर हुए घटनाक्रम को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए विधायक रावत के इशारे पर भाजपा नेता द्वारा शशि सोलंकी का अपहरण करने व सभापति नामांकन से दुर रखने का आरोप लगाया। डा. जैन ने शशि का अपहरण करने वालो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।

ब्लॉक अध्यक्ष डा. जैन के गलत निर्णय से मिली कांग्रेस को हार
शहर में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार से कांग्रेस के ही लोग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डा. एससी जैंन के गलत प्रत्याशियो के निर्णय को जिम्मेदार ठहरा रहे है। कांग्रेस ओबीसी के जिला प्रवक्ता विजय बुलंद ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को लिख्ेा पत्र मे बताया कि अपने वार्डो मे अच्छा विकास कार्य करवा चुके कांग्रेस पार्षदो की अनदेखी कर अपने चहेतो के साथ मिल कर कांग्रेस के कमजोर प्रत्याशियो को टिकट दिये। जिसे वार्ड की जनता ने नकारते निर्दलीय खडे हुए प्रत्यााशियो को पुन: पार्षद बना दिया। डा. जैन ने अपने समर्थको से मिलकर कांग्रेस के सच्चे लोगो की अनदेखी की जिससे कांग्रेस बुरी तरह से हार गई। बुलंद ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पायलट व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत केा शहर कांग्रेस को मजबुत बनाने की मांग की।

error: Content is protected !!