वेब साइट को भी तो स्मार्ट बनाइये

श्रीमान संभागीय आयुक्त एवं अध्यक्ष महोदय,
अजमेर विकास प्राधिकरण
ada logoअजमेर विकास प्रधिकरण पहले स्वयं तो स्मार्ट बने, अपनी वेबसाइट के सिटीजन चार्टर को तो इस वेबसाइट पर डाले तभी तो मालूम होगा कि यह विकास प्राधिकरण किस काम के लिए बना है तथा उन कामों को करने के लिए उसके यहां क्या व्यवस्था है।
कितनी अजीब बात है कि नगर को स्मार्ट बनाने के क्रम में घर को भूले बैठे हैं। अब यह बताने की आवश्यक्ता तो नहीं पडऩी चाहिए कि किसी भी सरकारी विभाग की वेब साइट में सबसे पहला कॉलम अथवा सबसे प्रमुख बात उस विभाग का सिटीजन चार्टर होता है। आप चाहें तो जिला कलेक्टर की वेबसाइट देख लें, जिसके अन्दर सिटीजन चार्टर में आपको सब बातों व कार्यों का जिक्र मिल जाएगा और साथ ही यह भी पता लग जाएगा कि वह कार्य किस विभाग के द्वारा कितने दिन में किया जाता है।
श्रीमान कमिश्नर महोदय, क्या अभी तक स्मार्ट सिटी बनाने की योजना का प्रारम्भ घर और आस-पास से नहीं किया है।
अजयमेरु टाइम्स ने समय-समय पर इस बात को उटाया है कि अजमेर विकास प्राधिकरण की वेब साइट को सही बनाया जाए तथा जनता के हित की जरूरी जानकारी उसमें डाली जाए, ताकि वह धक्के खाने से बच सके। आज भी नियमन हेतु प्रार्थनापत्र देने वालों की सूची में अपना कोई नाम देखना चाहे तो उसे धक्के के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा।
जरा कुछ तो ध्यान दीजिए अपने स्वयं के विभाग पर।
नरेन्द्र कुमार जैन सीए

error: Content is protected !!