छात्राओं को मिला न्याय

कियोस्क संचालक को लौटाने पड़े रुपए
‘सारस्वत मीडिया’ की खबर का असर

सुमित सारस्वत
सुमित सारस्वत

-सुमित सारस्वत- आमजन में लोकप्रिय ‘सारस्वत मीडिया’ ने अपना नैतिक दायित्व निभाते हुए दो पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलवाया है। ई-मित्र कियोस्क संचालक की मनमानी का खुलासा होने के बाद उपखण्ड अधिकारी भगवती कलाल ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए तहसीलदार को जांच के आदेश दिए। इस पर तहसीलदार ने कियोस्क संचालक को तलब किया। नक्षत्र गंगा कम्प्यूटर सेंटर में ई-मित्र कियोस्क संचालक विक्रम शर्मा पुत्र रमेशचंद शर्मा के साथ पीड़ित छात्रा रंजना व चेतना का पक्ष जाना। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद तहसीलदार ने कियोस्क संचालक को रुपए लौटाने के आदेश दिए। कियोस्क संचालक ने अपनी गलती के लिए छात्राओं से माफी भी मांगी।
न्याय मिलने के बाद छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए उपखण्ड अधिकारी व सारस्वत मीडिया का आभार जताया। साथ ही समाचार पत्रों की कार्यशैली पर संदेह भी जताया। छात्रा रंजना ने कहा कि हमारी साथ हुई घटना की शिकायत एसडीएम से की थी। समाचार पत्रों के दफ्तर में जाकर भी शिकायत दी मगर अखबार वालों ने हमारी पीड़ा को तवज्जो नहीं दी। सारस्वत मीडिया ने अपना नैतिक धर्म निभाते हुए सोशियल मीडिया पर खबर को प्रमुखता से प्रशासन व आमजन तक पहुंचाया। पत्रकार को हमेशा सच्चाई का साथ देना चाहिए। गौरतलब है कि गत शनिवार को दोनों छात्राएं बीएड का ऑनलाइन आवेदन करवाने के लिए ई-मित्र सेंटर गई थी। संचालक ने आवेदन किए बगैर रुपए ले लिए और छात्राओं से अभद्रता भी की।
(सारस्वत मीडिया…हर पल आपके साथ)

error: Content is protected !!