कचरे का काफी बड़ा हिस्सा आनासागर में जाने वाले नालों में

11169933_10200593533758529_1785681494215065422_nनज़रों से दूर करने की होड़ में मुख्य मार्गों से हटाये जा रहे कचरे का काफी बड़ा हिस्सा आनासागर में जाने वाले नालों में पहुँच रहा है । यहाँ से इसे हटाना असंभव तो नहीं पर असंभव जैसा मुश्किल जरूर होगा । कुछ मजबूरी के मारे कचरा बीनने वाले जरूर इन झाड़ियों में जा कर प्लास्टिक उठा लाते हैं । ये बात और है कि ये प्लास्टिक उन्हें हमारे घरों के दरवाज़ों पर भी मिल सकता है यदि हम चाहें तो । बदलाव आ रहा है और आएगा पर इसकी चाल कुछ धीमी ही होती है ।
जय स्वच्छ भारत ।
इंजीनियर अनिल जैन की फेसबुक वाल से साभार

error: Content is protected !!