कहां है अजमेर के पांच-पांच मंत्री

दो दिन में दो किसानों ने की खुदकुशी
bjp logoराजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने 28 अप्रैल को अजमेर पहुंचकर उन दो किसानों के परिजन से मुलाकात की, जिन्होंने फसल खराबे के बाद खुदकुशी कर ली। पायलट तो पीडि़त परिजन से मिल लिए, लेकिन सवाल उठता है, जिले के वो पांच मंत्री कहा है, जो किसानों के वोट से सत्ता का सुख भोग रहे हैं। पायलट ने अपने दौरे में पीसांगन तहसील के अलीपुरा के मृतक किसान मुबारक तथा मसूदा तहसील के फतेहगढ़ के मृतक किसान महेन्द्र रावत के परिजन से मुलाकात की और कहा कि राज्य की भाजपा सरकार को दम तोड़ते किसानों की कोईचिन्ता नहीं है। अब तक प्रदेश में करीब 70 किसानों ने मौत को गले लगा लिया है। 35 प्रतिशत खराबे तक को मुआवजे की परिधि में शामिल तो कर लिया है, लेकिन पटवारियों ने 20 प्रतिशत ही खराबा दिखाया है, जिसकी वजह से किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा हैं। ऐसी स्थिति में किसान खुदकुशी कर रहा है। पायलट ने भले ही राजनीतिक नजरिए से मृतक किसानों के परिजन से मुलाकात की है, लेकिन सवाल उठता है कि अजमेर के क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री सांवरलाल जाट,राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत, स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल तथा राज्यसभा के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र सिंह यादव कहां है। ये पांचों दिग्गज अजमेर जिले से जुड़े हुए हैं, लेकिन इनमें से एक ने भी खुदकुशी करने वाले किसानों के परिजन से मुलाकात नहीं की है। दौसा जिले के किसान गजेन्द्र सिंह ने जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रैली में खुदकुशी कर ली तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मृतक किसान के परिजन से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गए। जब अमित शाह व वसुंधरा राजे गजेन्द्र सिंह के गांव पहुंच सकते हैं, तो क्या अजमेर के पांच दिग्गज नेता अपने ही जिले में मृतक किसानों के परिजन से मुलाकात नहीं कर सकते। सांवरलाल जाट तो स्वयं को किसान नेता मानते हैं। इसी प्रकार देवनानी जिले के प्रभारी मंत्री है, लेकिन इन दोनों ने अभी तक भी पीडि़त परिजनों से मुलाकात नहीं की है। अलबत्ता मसूदा की क्षेत्रीय भाजपा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा व उनके पति समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने मृतक महेन्द्र रावत के परिजन से मुलाकात अवश्य की है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!