श्रमदान अभियान : कतिपय तत्वों द्वारा अभियान को रोकने के लिए प्रयास

अमित भट्ट
अमित भट्ट

एक और जहा 24 मई सुबह 7 बजे से श्री तीर्थगुरु पुष्कर राज की सफाई के लिए विभिन्न संस्थाओ द्वारा जन सहयोग करके श्रमदान अभियान का आगाज़ किया जाना है वही दूसरी और कुछ कतिपय तत्वों व एजेंटो द्वारा इस अभियान को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है ताकि कार्यक्रम में आने वाले प्रशासन व जनप्रतिनिधियो द्वारा इनके कारनामो को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि श्री पुष्कर राज के फीडर में श्रमदान अभियान में पधारने के लिए कई जनप्रतिनिधियो सहित प्रशासन के आला अधिकारिओ ने अपनी स्वीकृति दे दी है कतिपय तत्व नहीं चाहते कि प्रशासन या जनप्रतिनिधि आकर फीडर में फेली गंदगी, मलबा व मृत पशु देखे इसीलिए अपने कृत्यों को छुपाने की कोशिश में जुटे कुछ तत्वों ने फीडर में आज से ही सफाई शुरू कर दी है ताकि इस अभियान को रोका जा सके व इनके द्वारा किये गए कृत्यों को प्रशासन व जनप्रतिनिधियो द्वारा देखा न सके जैसे फीडर में शराब व बियर की बोतलों का बिखरे होना, प्लास्टिक की थेलिया व जगह जगह बिखरी गंदगी को देखकर इन कतिपय तत्वों को अपनी पोल खुलने का डर सता रहा था जो बरसो से इनके सफाई,मरम्मत व् विकास के नाम
सरकार द्वारा रुपया वसूल रहे थे।
हम पुष्कर की जागरूक जनता उन कतिपय तत्वों को ये बताना चाहते है कि आप हमारे साहस व हिम्मत को इस तरह नहीं तोड़ सकते आज आपकी इस हरकत ने हमें और ताकत से लड़ने की प्रेरणा दी है।
आप लोग ये याद रखे चाहे हम पुष्कर की जनता आपको देखे या न देखे परंतु श्री पुष्कर राज भगवान आपकी हर हरकत को देख रहे है कम से कम उनसे तो डरो।
हमारा जनसहयोग अभियान 24 मई को यथावत शुरू होगा व इन कतिपय एजेंटो का पर्दाफ़ाश होगा।
सभी साथियो से व आमजन से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस श्रमदान अभियान को सफल बनाये व पुष्कर राज के इन कतिपय तत्वों के मंसूबो पर पानी फेरे।
अमित भट्ट (amitbhatt.blogspot.in )
9828172672

error: Content is protected !!