क्या टोल की वजह से आजीवन पिसती रहेगी ब्यावर की जनता

हेमेन्द्र सोनी
हेमेन्द्र सोनी

ब्यावर और ब्यावर के आस पास रहने वाले हजारो निवासियो को फिर से टोल के जंजाल में उलझाया जा रहा हे । अभी कुछ ही दिन पहले शुरू हुए पिपलाज टोल नाके पे शुरूआत के दिन से ही ब्यावर और आस पास के इलाके और पिपलाज के आस पास की इंडस्ट्रिया जिनको दिन में कई कई दफा ब्यावर आना होता हे ने भारी हंगामा और विरोध किया था जिस के परिणाम स्वरूप् उस दिन से आज दिन तक टोल वसूली रुकी हुई थी । लेकिन सोमा कंपनी के अधिकारीयो ने आज से फिर RJ 36 नंबर के वाहनों से टोल वसूली का निर्देश अपने कर्मचारियों को दिया हे । इसका भारी विरोध ब्यावर और आस पास रहने वाली जनता और उद्योगपतियों व्यापारियो और आम जनता में देखा जा रहा हे और इसकी प्रतिक्रिया भी आने वाले समय में देखने को मिलेगी । सोमा कंपनी को ज्ञापन और विरोध प्रदर्शन, उपखंड अधिकारी महोदय को ज्ञापन, विधायक महोदय और सांसद महोदय को ज्ञापन देकर इस टोल वसूली ऐ राहत दिलाने के लिए टोल वसूली का विरोध दर्ज कराया जायेगा और इससे ब्यावर की जनता को होने वाले आर्थिक नुकसान से अवगत कराया जाएगा ।
हेमेन्द्र सोनी bdn @ ब्यावर

error: Content is protected !!