विरोध के डर से सीएम राजे का पुष्कर दौरा टला

Vasundhara Rajeनागौर के बहुचर्चित डांगावास हत्याकांड और प्रदेश में चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए सीएम वसुंधरा राजे का 29 मई का पुष्कर दौरा टल गया है। राजे अब ऐतिहासिक बूढ़ा पुष्कर सरोवर के फीडर निर्माण का शिलान्यास करने के लिए पुष्कर नहीं आएंगी। हालांकि पूर्व में राजे ने पुष्कर यात्रा पर सहमति दे दी थी, लेकिन गत 22 मई से शुरू हुए गुर्जर आंदोलन की वजह से जो तनावपूर्ण हालात हुए है, उनमें माना जा रहा है कि यात्रा में सीएम का विरोध हो सकता है। विरोध नागौर के डांगावास हत्याकांड की वजह से भी हो सकता है। सरकार के पास जो गुप्त सूचनाएं पहुंची हंै, उसको देखते हुए ही दौरे को टाला गया है। असल में सरकार यह नहीं चाहती है कि जब केन्द्र की भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ का जश्न मन रहा हो तब भाजपा शासित राज्य में ही किसी सीएम का विरोध हो जाए। अलबत्ता अजमेर जिला प्रशासन ने सीएम की 29 मई की पुष्कर यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। यहां तक कि बूढ़ा पुष्कर मार्ग पर रातोंरात सड़क निर्माण का काम भी हो गया था लेकिन अब प्रशासन की सभी तैयारियां धरी रह गई हैं।
एस.पी.मित्तल (spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!