अजमेर के आए अच्छे दिन

अंकुर सोनी
अंकुर सोनी
1-एक शानदार मल्टी स्पेशिलीटी हाॅस्पिटल पंचशील मे आने वाला है ।
2-शानदार स्टार केटेगरी का होटल फाॅय सागर रोड पर आने वाला है ।
3-मनोरंजन पार्क हरिभाऊ विस्तार मे आने वाला है ।
4- shades का saloon मेरवाडा ऐसटेट मे खुल चुका है।
5-सिटी स्कवायर माॅल मे फूड कोर्ट खुल चुका है।
MAX का रिटेल स्टोर भी सिटी स्कवायर माॅल मे खुल चुका है।
6- इन्द्रकोट से तारागढ तक रोप -वे का प्रस्ताव रखा है।
7-पुस्कर मे ङियर सेन्चुरी मे वाइल्ड लाईफ का प्रस्ताव है।
8 – एक नयी टानशिप चाचियावास के पास और जयपुर रोड पर प्रस्तावित है ।
9 -IBM जैसी कम्पनी के अधिकारी भी स्माॅट सिटी के प्रोजेक्ट के लिए अजमेर मे अधिकारियो से मिल कर गये है।
10-बहुत बडा पब्लिक स्कूल जनाना के आस पास आने वाला है।
पिछले लेख को भी साथ मे पोस्ट कर रहा हूं ।जिसने अजमेर को अच्छे दिन का अहसास हुआ था ।

अजमेर के आये अच्छे दिन
और किसी के आये न आये लगता है अजमेर के अच्छे दिन आने वाले हे लेकिन केवल प्राइवेट सेक्टर और कॉर्पोरेट में आईये जानते है कैसे-
3 फाइव स्टार होटल अजमेर में आरहे है
1st होटल ITC का पंचशील में सिटी स्क्वायर मॉल में आ रहा है
२ TAJ ग्रुप ने पुष्कर बाय पास स्थित रिसोर्ट का अधिग्रहण कर लिया है और जहां तक शायद कुछ दिन में ताज ग्रुप का रिसोर्ट अजमेर में शुरू हो जायेगा
३-RADDISON ग्रुप ने किशनगढ एयर पोर्ट के पास जमीन तो पहले ही ले ली थी अब देखो काम कब शुरू होता है .
3 बड़े मल्टीप्लेक्स मॉल अजमेर में आ रहे है
1-CITY SQUARE MALL (CSM) पंचशील में आ चूका हे जिसमे INOX सिनेमा चालू हो गया हे और BIG BAZAR ,MAX,SPYKAR,MUFTI,
२-आगरा गेट चौराहे के पास अजमेर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के कमर्शियल मॉल का काम शुरू हो चूका है
३- जयपुर रोड पर एक मॉल का भूमि पूजन हो चूका है जिसमे एक बड़े ग्रुप का इन्वेस्टमेंट हे वो भी कुछ अच्छी तय्यारी के साथ मार्किट में आने वाले हे
4- INFOSYS जैसी आईटी कंपनी अजमेर में अपना BPO का ट्रेनिग सेंटर शिफ्ट करने का प्लान बना रही है इसके लिए जगह देखनी शुरू कर दी है पिछले दिनों इनफ़ोसिस के अधिकारियो का दल अजमेर आया था.
5- किशनगढ़ के एक व्यापारी ने भी अपनी एक आईटी कंपनी IBIS INFOSYSTEM शुरू की है जो एचसीएल की तर्ज पर अपने कंप्यूटर अजमेर में ही बनाएगी.
6 RELIANCE का होलसेल बाजार पंचशील में खुल चुका हे जहां व्यापारियों को सस्ती दर पर सारा सामान एक ही छत के नीचे मिलेगा।
7- गुजरात की बड़ी कंपनीया अजमेर के सिरेमिक हब में अपनी फैक्ट्ररी खोलने जा रही हे जिसमे KAJARIYA जैसी बड़े ब्रांड भी शामिल हे.
8 – नयी ओन कॉल टैक्सी MERU और एक अन्य कंपनी अजमेर में लॉन्च होने वाली हे OLAऔर TAXI 4 SURE चल रही हे
9-दो प्राइवेट बैंक जिसमे से एक वैशाली नगर में यस बैंक का काम कम्पलीट हो चूका है कभी भी लांच हो सकता हे दूसरे का काम शुरू हो गया हे
इनमे से अधिकांश प्रोजेक्ट्स के अधिकारियो ने बहुत जोश के साथ और नयी योजनाये अजमेर में लाने को कहा हे। अब देख लो भाई निजी और सरकारी दोनो ही क्षेत्र मे विकास हो रहा है हम स्थानिय लोगो को भी समय के साथ अपने आप को ‘अपडेट’ करना होगा तभी अजमेर स्माटॅ सिटी बन पायेगा
लेखक – अंकुर सोनी
7737784791
https://www.facebook.com/ankitasoni123

error: Content is protected !!