क्या वापस भाजपा में आना चाहते हैं सुरेन्द्र सिंह शेखावत

s s shekhawatराजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने 3 अक्टूबर को अजमेर के नाका मदार क्षेत्र में सरकारी डिस्पेन्सरी का शिलान्यास किया। 75 लाख रुपए से बनने वाली इस डिस्पेन्सरी के समारोह में क्षेत्रीय पार्षद सुरेन्द्र सिंह शेखावत के समर्थकों ने हंगामा किया। समर्थकों का कहना रहा कि क्षेत्रीय पार्षद की हैसियत से शेखावत को समारोह में बुलाया जाना चाहिए था। इसको लेकर समर्थकों ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल के खिलाफ भी नारेबाजी की। शेखावत ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर पार्षद का चुनाव जीता, लेकिन जब मेयर का उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो शेखावत ने कांग्रेस की मदद से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के सामने चुनाव लड़ा। चुनाव के दौरान ही बगावत करने के आरोप में शेखावत को भाजपा से 6 वर्ष के लिए निलम्बित कर दिया। अब शेखावत चाहते हैं कि निलम्बन के बाद भी भाजपा सरकार के समारोह में उन्हें सम्मानपूर्वक बुलाया जाए। यही इच्छा यह दर्शाती है कि शेखावत भाजपा में वापस आने के इच्छुक हैं। समर्थकों ने भले ही भदेल के खिलाफ नारेबाजी की हो लेकिन शेखावत और भदेल के बीच अभी भी मधुर संबंध बने हुए हैं।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

1 thought on “क्या वापस भाजपा में आना चाहते हैं सुरेन्द्र सिंह शेखावत”

  1. Ye rajneeti kha tak uchit hai bjp Ki, jinhone nirdaliya bagawat kar election lada unko to sasamman party me vapas leliya aur jis shekawat ne samajik nayay Ki bat Ki usko suspend kar Diya

Comments are closed.

error: Content is protected !!