सोशियल मीडिया की खबर का असर

जागा विद्युत निगम प्रशासन, टला हादसा
IMG-20151004-WA0078ब्यावर (राजस्थान) के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल परिसर के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन का एक तार कभी भी टूट सकता था। 2 अक्टूबर 2015 की शाम को हकीकत उजागर करते हुए जागरूक नागरिक अमित सारस्वत ने तस्वीर को सोशियल मीडिया पर पोस्ट की। मकसद था विद्युत निगम तक समस्या पहुंचाना और राज्य स्तरीय कब्बडी में भाग ले रहे खिलाड़ियों को अनहोनी से बचाना। सोशियल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही विद्युत निगम प्रशासन हरकत में आया और महज 36 घंटे में समस्या का समाधान हो गया। आज 4 अक्टूबर की सुबह निगम कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बीच हाइटेंशन लाइन के क्षतिग्रस्त तार को दुरस्त कर दिया। सोशियल मीडिया ने एक बार फिर अपनी सार्थकता का उदाहरण पेश किया है।इसमें प्रशासनिक अधिकारी और आप सभी का सहयोग भी रहा है। देश में सोशियल मीडिया संवाद और अपनी बात पहुंचाने का महत्वपूर्ण और सशक्त माध्यम बन गया है। हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र जी मोदी सहित विभिन्न दलों के राजनेता भी इसे अपना रहे हैं। आप भी सोशियल मीडिया का मौलिक रूप में सकारात्मक व जनहितार्थ उपयोग करते हुए कुछ ऐसा करें, जो समाज या जीवन के लिए सार्थक साबित हो।
– अमित सारस्वत, सामाजिक कार्यकर्ता, मो.8764353570

error: Content is protected !!