अजमेर प्रशासन का तो हो गया पूर्णिमा स्नान

pushkarअंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान 24 नवम्बर की मध्यरात्रि के बाद से शुरू होगा, लेकिन सीएम वसुंधरा राजे के दो दिवसीय दौरे की समाप्ति के साथ ही 23 नवम्बर को ही अजमेर प्रशासन का तो पूर्णिमा स्नान हो गया। पूरे दौरे में राजे ने प्रशासन को लेकर कोई नाराजगी प्रकट नहीं की। उल्टे रवाना होते समय जिला कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक की पीठ थपथपा दी। प्रशासन भी सीएम की दो दिन की यात्रा को पूरी तरह सफल मान रहा है। 23 नवम्बर की शाम को जब राजे पुलिस लाइन के हेलीपेड से रवाना हुई तो जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। सीएम के दौरे में पुष्कर के क्षेत्रीय विधायक सुरेश सिंह रावत और नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक को भी अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिला। राजे ने जब अपने सिंधिया परिवार के ग्वालियर घाट पर पूजा अर्चना की तो पुष्कर की स्वच्छता को लेकर विधायक रावत और पालिका अध्यक्ष पाठक की प्रशंसा की। राजे ने संसार प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए, यहां मंदिर के महंत सोमपुरी ने राजे को चुनरी ओढ़ाई। दो दिवसीय यात्रा में अजमेर देहात भाजपा के अध्यक्ष बी.पी.सारस्वत भी साए की तरह साथ रहे। सारस्वत हाल ही में लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने। सारस्वत को राजे का संरक्षण माना जाता है।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

1 thought on “अजमेर प्रशासन का तो हो गया पूर्णिमा स्नान”

  1. Thanks for sharing update news . Remakables things u produce here. Ur Blogs of SP Mittal ara highly appreciated . All news contains latest updates . I wish all d best for u and Ajmerenama

Comments are closed.

error: Content is protected !!