क्या ब्यावर पुलिस ने इवेंट कम्पनी के लड़के-लड़कियों को पकड़ा वेश्यावृति के आरोप में

police logoअजमेर जिले की ब्यावर पुलिस ने 29 नवम्बर की रात को रानी बाग रिसोर्ट में एक सैक्स रैकेट को पकडऩे का दावा किया है, लेकिन वहीं यह सवाल उठ रहा है कि जयपुर की एक इवेंट कम्पनी के लड़के-लड़कियों को पुलिस ने बेवजह पकड़ा है। जिन सात लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा है उनमें से दो लड़कियां तो आईएएस परीक्षा की तैयारियां कर रही हैं। कम्पनी के मैनेजर हर्षवर्धन का कहना है कि 29 नवम्बर को ब्यावर में अजमेर रोड पर एक बंगले के उद्घाटन के समारोह में इंतजाम के लिए लड़के-लड़कियां आए थे। इसके लिए पंकज बल्दुआ नामक युवक ने बुकिंग करवाई थी। कम्पनी के पास पंकज के ई-मेल भी है। शाम तक चले कार्यक्रम के बाद रात को ब्यावर में ही रूकने का निर्णय लिया गया। पहले शहर के ही एक होटल में रात्रि विश्राम के लिए गए थे लेकिन इस होटल का माहौल अच्छा नहीं था इसलिए अजमेर रोड स्थित रानी बाग रिसोर्ट में चले गए। रिसोर्ट में पहुंचे ही थे कि पुलिस आ गई। हर्षवर्धन का कहना है कि रिसोर्ट में लगे सीसी टीवी कैमरे से पता चल सकता है कि कम्पनी के कार्यकर्ता किस समय पहुंचे और पुलिस कितनी देर में आ गई। लड़के-लड़कियों ने आरोप लगाया कि पुलिस झूठे बयान लिख रही है। पीटा एक्ट में गिरफ्तारी क बाद लड़के-लड़कियों को 30 नवंबर की शाम मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां अदालत ने एक दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया है।
भाजपा नेता के बंगले का था नांगल:
29 नवम्बर को ब्यावर में भाजपा के नेता जयकिशन बल्दुआ के बंगले का नांगल था। नांगल के समारोह में अनेक जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कोई ढाई हजार से भी ज्यादा मेहमानों ने भाग लिया। वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल नेकहा कि गिरफ्तार लड़के-लड़कियां सैक्स रैकेट में लिप्त हैं। पुलिस को पुख्ता सूचना मिलने के बाद ही रिसोर्ट पर छापा मारा गया। पुलिस ने युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थितियों में पकड़ा तथा कमरों में शराब व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं। लड़कियों से इवेंट कम्पनी के नाम पर वेश्यावृति करवाने वाली युवती ने बताया है कि जयपुर से ही लड़कियों को लाया गया है। पकड़े जाने वाले लड़के, लड़कियों में निकिता वर्मा, अभिषेक गोड़, सुरभि सिंह, नवनीत मीणा, हर्षिता साल्वी, बलवीर, प्रीति, दुष्यन्त सिंह, आरुचि बंसल, नरेन्द्र सिंह, उर्वशी, कमलदीप है।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

error: Content is protected !!