कम से कम नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए

रवी नरचल
रवी नरचल
हम किस शहर में रह रहे है जिसको स्मार्ट सिटी बनने से नाकार दिया, यहां के मैत्री लोग भी कुछ नहीं कर पाये सिवाए स्मार्ट सिटी की मीटिंग करते रहे व् नारियल पानी पीते रहे नाश्ता करत रहे चाहे घर पर हैंडपंप का पानी पीते हों सरकार को चुना लगते रहे नतीजा सिफर।
अजमेर की जनता में इतनी हिम्मत नहीं कोई इन लोगों से सवाल करे।मेरा मानना हे इन लोगो की तनख्वा से वसूले जाएँ,
दूसरा एलिवेटेड रोड भी नकार दिया गया आखिर जनता चुप क्यों हैं अपने हक की लड़ाई क्यों नहीं लड़ते, ये मंत्री लोग क्या कर रहे हैं बुत बन कर बैठे हैं।मुझे बहुत दुःख होता है।कम से कम नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए।जय हिन्द जय भारत।

रवी नरचल, 9610404141

1 thought on “कम से कम नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए”

  1. Sir we youth . we want to come..But we need a platform..Really ajmer couldn’t be SMART CITY there is a big fault behind this..

Comments are closed.

error: Content is protected !!