लो सा हमारा रोप वे तैयार

3 मई को मुख्यमंत्री कर सकती हे इसका उदघाटन
savitri mata rope way 2तीर्थ नगरी पुष्कर में राजस्थान का दूसरा सावित्री पहाड़ी पर बना 12 करोड़ की लागत का रोप वे अब लगभग पूर्ण रूप से तैयार हो चूका हे जिसका 3 मई को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उदघाटन कर सकती हे।18 सितम्बर 2013 को रोप वे का शिलान्यास पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर ने किया था ।12 करोड़ की लागत से करीबन 2 वर्ष 6 माह में तैयार हुए इस रोप वे अब पूर्ण हो चूका हे ।इंचार्ज अमल समददर ने बताया की रोप वे की सभी विभागों ने शुरू करने की अनुमति दे दी हे इसका जनवरी में शुरुआत होनी थी लेकिन प्रशासन ने किसी तकनिकी कारणों से इसकी परमिशन नही देने से चार माह से यह उदघाटन का इंतजार कर रहा हे ।इसमें 12 ट्रॉलियां हे एक ट्रॉली में 6 आदमी बैठ सकते हे और इसका किराया प्रति व्यक्ति 80 रूपये आने जाने का रखा गया हे और यह 7 मिनट में यह सावित्री पहाड़ी पर जाकर वापस आ सकता हे।हमारी तरफ से इसकी पूर्ण तैयारिया कर ली बस इंतजार हे तो सिर्फ हरी झण्डी का।वही सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अब सभी की इंतजार की घड़िया समाप्त होने जा रही हे क्योंकि 3 मई को मुख्यमंत्री के कर कमलो द्वारा इसका उद्घाटन होने जा रहा हे जिसकी तैयारिया भी अब युध्दस्तर पर चालू हो गई हे ।

अनिल सर(पाराशर) संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!