आपसी खींचतान में दोनों शिविर फेल न हो जाये

अनिल पाराशर
अनिल पाराशर
तीर्थ नगरी पुष्कर में जन्हा रॉयल सेवा समिति प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 जुलाई को मरुधर केसरी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही हे वही दूसरी तरफ पुष्कर में चार माह पूर्व गठित हुई भारत विकास परिषद भी पहली बार पुष्कर में 10 जुलाई को मरुधर केसरी भवन में ही रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही हे और दोनों ही संगठन अपने अपने दावे पेश कर रही हे की हमारे साथ यह संगठन साथ हे यह तो अब समय ही बताएगा की कोनसा संगठन किसके साथ रहेगा फ़िलहाल दोनों ही संगठनो ने अपनी अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाकर जी जान से तैयारियों में जूट रखा हे तो वही सोशल मिडिया में दोनों संगठनो के आपसी खींचतान को देखते हुए स्थानीय लोग भी अब अंसमजन्स की स्थिति में पड़ रखे हे की आखिर किसका साथ दे क्योंकि दोनों संगठनो में कइयों के रिश्तेदारी भी आ जाने से उनके लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई इनकी आपसी खींचतान को देखते हुए स्थानीय लोगो का कहना की दोनों ही संगठन एक होकर एक ही दिन रक्तदान शिविर का आयोजन करे लेकिन दोनों संगठन अपनी प्रतिष्ठा और श्रेय लेने के चक्कर में एक नही हो रहे हे दोनों ही संगठन अपनी प्रतिष्ठा और श्रेय लेने के कारण अलग अलग शिविर आयोजित करने जा रहे हे अब देखना होगा की इन शिविरो में कोन बाजी मारता हे हालाँकि भारत विकास परिषद राष्ट्रिय स्तर का बड़ा संगठन हे तो दूसरी तरफ पुष्कर के स्थानीय स्तर का युवाओ का संगठन हे जो समय समय पर अपनी जेब खर्ची को बचाकर वर्षो से कई कार्यक्रम आयोजित करवा चुकी हे और करवा रहे हे और गत वर्ष भी एक विशाल रक्तदान शिविर पुष्कर में आयोजित करवाया था जिसमे 125 से अधिक पुष्कर के लोगो ने रक्तदान कर पूण्य के भागीदार बने थे।लेकिन इस बार देखना होगा की इन दोनों संगठनो की आपसी खींचतान मे शिविर कितने सफल हो पाते हे।
??????????
अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!