जो विकास हो रहा हे वो जग जाहिर हे

खेमचन्द जोनवाल
खेमचन्द जोनवाल
अजमेर शहर का विकास तो अजमेर की जनता के सामने हे ही, और विकास की एक और कहानी बयाँ करती अजमेर की सडके, कोलोनिया, मुख्य मार्ग, निचली बस्तियाँ ” वर्षा का प्रारम्भ और अभी तो बारिश बरसना शुरू ही नही हुई हे और थोड़ी सी बारिश में अजमेर शहर के ये हालात हे जेसे कई घंटों बारिश जम कर बरसी हो मुख्य मार्गो, कोलोनियो, नाली- नालो, से बारिश के पानी के निकास की सुचारू व्यवस्ता नही होने से शहर के कई इलाको में अत्यधिक पानी जमा हो जाता हे जिससे आवागम की समस्या के साथ कई मार्गो पर ट्रफिक समस्या भी उत्पन हो जाती हे। मार्टन ब्रिज के आस-पास का छेत्र, केसरगंज, नर्सिहोम हास्पिटल मार्टन ब्रिज के निचे, मेयो रोड, गुलाब बाड़ी रोड, भजन गंज, प्रकाश रोड, कई कोलोनिया व् मुख्य मार्गो का थोड़ी सी बारिश में हाल बेहाल हो जाता हे पिछले पन्द्रह वर्षो से हमारे अजमेर शहर के भाजपा सरकार के विधायक मंत्री गण अजमेर की इस समस्या से मुखातिब हे क्योकि लम्बे समय से वे स्वम इन मार्गो से आवा-गमन करते आ रहे हे । और बारिश के पानी के निकास की समस्या और अधिक बढी हे। लेकिन भाजपा सरकार के अजमेर निवासी मंत्रियो को लाल बती की गाडी से शायद कुछ दिखाई नही देता । नाली-नालो वे सीवरेज के अवरुद्ध चेम्बर जो इन मंत्रियों के विकास की गाथा बया करते हे । अभी ये हाल हे अजेमेर शहर का बारिश के पानी की सुचारू व्यवस्ता नही होने से आम जन की मूल भुत सुविधा सबसे बड़ी समस्या बारिश के दिनों बनी रहती हे । इस और भाजपा सरकार के मंत्री गण और प्रशासन ध्यान दे और सुचारू व्यवस्ता पानी के निकास की करे नालो की नालियों की सडको की मरमत करवाये जिससे शहर के बारिश के दिनों में बिगडती व्यवस्ता और आमजन को होने वाली समस्याओं से तो निजात मिलेगा ही, अत्यधिक बारिश के होने पर उत्पन होने वाली समस्याओ पर भी आसानी से नियत्रण किया जा सकेगा। शहर के इस विकास की और भाजपा सरकार में मंत्री गण ध्यान आकर्षित कर वास्तविक विकास करे अपने विकास को छोड़ आम जन का और शहर की समस्याओं का विकास करे ।

अधिवक्ता के.सी.जोनवाल

error: Content is protected !!