श्रद्धा हो तो शंकर सिंह जैसी…

IMG-20160826-WA0014IMG-20160826-WA0013अपने आराध्य देव के प्रति सच्ची निष्ठा और पवित्र भाव कैसे रखे जाते है, इसका एक अच्छा उदारण श्रीनगर पंचायत समिति के सदस्य और रावत समाज के नेता शंकर सिंह हाथी खेड़ा में देखा जा सकता है । शंकर सिंह ने मंगलवार से रामदेवरा जाने वाले भक्तो के लिए भंडारे का श्री गणेश पुष्कर रोड स्थित महिला छात्रवास के पास किया है । यात्रियों के लिए यहाँ प्रतिदिन दाल, बाटी, कड़ी और लापसी की व्यवस्था की गई है । नाश्ते चाय के साथ में पुलाव, पोहे, उपमा, ब्रेड पकोड़े आदि की व्यवस्था रहेगी । यात्रियों के लिए यहाँ निशुल्क विश्राम और मेडिकल व्यवस्था भी है । दरअसल शंकर सिंह हाथी खेड़ा की अगाध आस्था बाबा रामदेव में है। महीनेभर तक शंकर सिंह खुद अपने मित्रो, कार्यकर्ताओ और मजदूरो के साथ भंडारे में सेवालीन रहते है । इस बार तो भंडारे में लगने वाला टेंट और डीजे भी परमानेंटली खरीद लिया गया है। शंकर सिंह हाथी खेड़ा का कहना है की वे एक छोटे से गांव से निकले मामूली ग्रामीण है । आज उनका राजनेतिक कैरियर, प्रतिष्ठा, व्यवसाय और जीवन में जो भी कुछ है, वह केवल बाबा की कृपा है । ज्ञात हो की बीजेपी नेता शंकर सिंह ने गत विधानसभा चुनाव के पहले एक बड़ी पद यात्रा अजमेर से रामदेवरा तक वसुंधरा राजे के सीएम बनने की कामना के लिये आयोजित की थी । हर साल शंकर सिंह अपने कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों के लिए पैदल यात्रा आयोजन करते है । अभी चल रहे भंडारे में शंकर सिंह के मित्रगण स्वेच्छा से जो सहयोग करते है, वह उसे स्वीकार करते है । बाकि जो भी खर्च होता है वह शंकर सिंह हाथी खेड़ा श्रद्धा से वहन करते है

error: Content is protected !!