पुष्कर रोड पर सडक ऐसे बनी मानो ठेकेदार ने फ्री में बनाई हो

प्रताप यादव
प्रताप यादव
5 से 11 अगस्त 2016 को पुष्कर रोड चुंगी से लवकुश गार्डन तक बने सीसी रोड के कुछ टुकडे खराब मेटेरियल के चलते अगस्त महिने में ही टुटना शुरू हो गया था l
ऋषि घाटी पर पानी की भयंकर मार होते हुए भी वहा सीसी की सडक नही बनवाई l
वैसे तो ऋषिघाटी से पुष्कर रोड पुलिस चौकी तक सिमेन्ट कंकरेट की ही सड़क बननी थी ताकि पानी की मार से बार बार सड़क ना टूटे l
सीएम दौरे के बाद अधिकारी कुंभकरण की नींद सो गये,भला हो सोशल मिडिया से जुडे पुष्कररोड के काग्रेस जन उसमें भी विशेषकर मनजी,शैलेष गुप्ता, सुरेश राठोड़ , अहमद भाई व रवि शर्मा सहीत अनेक कांग्रेसजन का जिन्होने आंन्दोलन की तैयारी की प्रशासन को अनेको झुटी घौषणा के बाद पेवर सड़क बनानी ही पडी l
पर सड़क इतनी घटिया व तकनीक रहित बनी है कि लगता है हम किसी गांव की पुरानी सड़क पर चल रहे है l
खराब सरफेस व खराब क्वालिटी के कारण सड़क उछाल मारती है व लगता ह गाडी पर नहीै बेलगाडी़ पर चल रहे है l
सड़क रात में बनी थी ,
तो ना तो प्लान्ट पर व ना मौके पर कोई अधिकारी रहा होगा व रहा भी होगा तो खनखनाती पट्टी बांध कर कहीं सो गये होंगे ,अगर ऐसा ना होता तो मौके पर ऐसे हालात ना होते l
करीब पेंतालिस लाख में बनी सड़क ,लगता है पांच लाख में बनी हो l
गांरटी पीरीयड चाहे सरकार ने तय कर रखे है पर 6-8 माह बाद में ही रही सही खराब बनी सड़क और खराब हो जावेगी व ठीकरा फोडने के लिये जलदाय ,बिजली व टेलीफोन विभाग है ही l
PWD के तकनीकी विभाग सिटी खण्ड व क्वालिटी कंट्रोल के इंजिनियरों की इसमें भारी लापरवाही रही ,
यही हाल शहर की अन्य नई बनी सड़को का है व जिला प्रर्शासन नही चेता व ध्यान नही दिया तो आगे भी यही हालात रहेगें l
भला हो अजमेर में जुझांरू व जनता की सुन कर ऐक्शन लेने वाले जिला कलेक्टर प्रतिस्थापित है l

प्रताप यादव
**प्रधान संपादक,
प्रजातंत्र का रक्षक,अजमेर

error: Content is protected !!