यहाँ कानून का राज़ नही चाँदी के जूते चलते हैं

aitezad ahmedअजमेर के विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा साहब की दरगाह हैं
पूरे विश्व के लोग खास तौर पर मुस्लिम यहाँ जियारत की इच्छा रखते हैं

इस प्रेम के कारण कई बार पाकिस्तान के नागरिक बिना इजाजत या वीसा के अजमेर आ जाते हैं
और हमारी अजमेर पुलिस और cid की तारीफ करनी होगी की दरगाह मॆ घुसने से पहले उनको पहचान कर गिरफ्तार कर लेते हैं और अगले दिन अख़बार रंग जाते हैं

अभी 2-3.दिन पहले पुष्कर जो पवित्र तीर्थ स्थान हैं

वहाँ विदेशियो की भीड़ अर्ध नग्न अश्लील और नशा करके रेव पार्टी करती हुई पुलिस ने छापा मारा
फ़िर पुलिस को देख कर विदेशियो ने अपना समान समेटा कपड़े पहने और निकल लिये
सब जब बा इज्जत घर पहुँच गये तॊ एक दो इंडियन को धर लिया

अब इस पर अविश्वास क्यू ना किया जाये

धार्मिक यात्रा पर बिना वीसा आना बड़ा जुर्म हैं

या अर्ध नग्न हो कर तीर्थ पर नशा करना

इस से पता चलता हैं की यहाँ कानून का राज़ नही चाँदी के जूते चलते हैं

जहाँ की पुलिस और सरकार मॆ इतना नेतिक साहस हिम्मत नही की अपनी ज़मीन पर जुर्म करने वाले विदेशियो को पकड़ सके वो दूसरे मुल्क से क्या युद्ध कर सकेंगे
सोचिये ज़रा नेतिक पतन की क्या ये आखरी मंज़िल हैं

aitezad-ahmed

error: Content is protected !!