भगवान भरोसे स्मार्ट सिटी

ajmer smart cityहे प्रभु आप ही रक्षा करते आये हो ,आप ही रक्षा करना इस स्मार्ट सिटी की .
इस शहर में कोई नहीं है आज जो जनता का ध्यान रखे शहर शाम से तो बिलकुल ही अनाथ हो जाता है न कलेक्टर , न मेयर , डिप्टी मेयर , निगम अधिकारी सब ऐसे सो जाते है कि शहर में कोई जिए मरे किसी को परवाह नहीं .
आज देर शाम करीब 10 बजे मेरे मित्र सुदीप जैन का फ़ोन आया की संत फ्रांसिस हॉस्पिटल के सामने मार्टिडल ब्रिज की रामगंज की और उतरने वाली शाखा के आगे कोई गटर का मलवा और गोबर जैसी गंदगी पुरे रास्ते पर बिखेर गया है और वहा कई दुपहिया वाहन चालक घायल हो गए है ,में तुरंत पहुंचा वहा मुझसे पहले ही पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद रूचि श्रीवास्तव की माँ भारती श्रीवास्तव और उनके पति राजू भाई पहुच चुके थे इनका क्षेत्र न होते हुए भी ये सबसे पहले पहुचे और सबसे बाद में गए वहा से , वहा इतनी बदबू आ रही थी और मलबा इतना ज्यादा और गिला था कि कई दोपहिया सवार मेरे सामने ही उसमे गिर गए थे उसमे से कुछ को तो हॉस्पिटल ले जाना पड़ा , खेर साहब हमने प्रयास किया कि किसी तरह ये मलबा साफ़ हो जाये अब शुरू किया फ़ोन लगाने का काम मेयर ,डिप्टी मेयर , कलेक्टर सबको फ़ोन लगाया सबका फ़ोन नों रिप्लाई , निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता जी से बात हुई उनको स्थिति का बताया ,उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए की रात के इस समय यानि 10.30 बजे मै कुछ नहीं कर सकता उन्हें बताया कि कोई गम्भीर समस्या हो सकती है कोई जान भी जा सकती है इसके बाबजूद कोई गंभीरता नहीं दिखायी गयी, ट्रैफिक वालो से संपर्क करने का प्रयास किया गया कि ट्रैफिक बंद हो जाये वहा भी कोई बात नहीं बनी ,
आखिर में हम सभी ने अपने प्रयास किये और ट्रैफिक बैरिकेट लाकर लगाये तब जाकर कही हम सब जा सके .
सबसे मुख्य बात जो कल समझ आयी वो ये की ये शहर कैसे स्मार्ट बनेगा जहा रात को 9 बजे बाद कोई धनिधोरी ही नहीं है ये एक छोटा मामला समझा जा सकता है परंतु यदि कभी कोई बड़ा हादसा हो जाये तो क्या हो , कलेक्टर साहब तो दिन में भी अनजान नं नहीं उठाते रात में तो प्रश्न ही नहीं उठता फ़ोन उठाने का , मै मानता हूं कि कलेक्टर साहब को कई काम होते है परंतु यदि कलेक्टर साहब और अन्य अधिकारी ,जनप्रतिनिधि अंजान नं से फ़ोन नहीं उठाएंगे तो जनता कैसे संपर्क करे इन लोगो से , जनता की छोड़िये हम जैसे मीडिया के लोगो का ही फ़ोन नहीं उठाते ये लोग .
भगवान ये शहर आपके ही भरोसे चल रहा है , लाज रखना इसकी
विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
दैनिक लोकमत
अजमेर
810747439
1

error: Content is protected !!