क्या हम तैयार हे अपने शहर के लिए अपना कर्तव्य निभाने को ?

मेरा शहर ब्यावर और मेरा कर्तव्य

हेमेन्द्र सोनी
हेमेन्द्र सोनी
ब्यावर की ट्रैफ़िक व्यवस्था को ले कर नेता , प्रशासनिक अधिकारी और नागरिक सभी चिंतित रहते हैं …
आम नागरिक अतिक्रमण को लेकर बहुत परेशान रहता है …
ट्रैफ़िक जाम को कोसता है …
संकरी सड़कों पर आँसू बहाता है …
व्यवस्था में सुधार ना होने का दोष नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियो पर मढ़ता है …

अतिक्रमण हटाकर और पुलिस व्यवस्था की सक्रियता से कुल जमा ब्यावर का चेहरा बदलने की कोशिश की गयी हे ।
BDN द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा को ट्विटर पे ट्वीट करने के वाद अस्पताल रोड और शहर की सड़को की मरम्मत पेच वर्क किया गया ।
आज ब्यावर वासी जो ट्रैफ़िक की अव्यवस्था से परेशान हैं , इसके लिए वे खुद कितने जिम्मेदार हे ज़रा सोंचे ।
वे बीच सड़क में कार और स्कूटर, मोटर साइकल बेतरतीब खड़ी किए हुए देखे जा सकते हे ।
असल में हमें जहाँ से शॉपिंग करनी है उसी दुकान के आगे गाड़ी पार्क करने की आम जनता की ज़िद्द है , थोड़ा आगे खाली जगह देख कर वाहन साइड में पार्क करेंगे तो पेट्रोल जलेगा और शान के ख़िलाफ़ भी होगा । वाहन साइड में खड़ा करके पैदल चलना पड़ेगा सो अलग ।
कई जगह सड़क के किनारे खाने के ठेले, सब्जी के ठेले खोमचे वाले व थडिया अपना अड्डा अलग से जमा रही हे, उन्हें जनता की समस्या और ट्रैफिक जाम से कोई सरोकार नहीं ।
बस एक प्रश्न बार बार कौंध रहा है –
हम परेशान होने का ढोंग क्यूँ करते हैं … ये अव्यवस्था हम ही तो फैलाते हैं … हम ब्यावर के नागरिक …
हमें अपने कृत्यों के प्रति कितने सजग हे ये हम अपने आप से पूछे और यदि खुद को महसूस हो तो मन ही मन निर्णय करे की में कल से अपनी जिम्मेदारी निभाउंगा और अपने बच्चों को भी समझाऊंगा ।
हम बार बार प्रशासन पर दोषारोपण क्यूँ करते हैं … क्या आप और हम अपनी आदते नहीं सुधार सकते । यदि हम अपनी आदते सुधार ले तो शहर में ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण नाम की समस्या नजर ही नहीं आएगी ।
क्या हम तैयार हे अपने शहर के लिए अपना कर्तव्य निभाने को ?
हेमेन्द्र सोनी @ BDN ब्यावर

error: Content is protected !!