कई मायनो में ऐतिहासिक रहा पालिकाध्यक्ष कमल पाठक और बीजेपी बोर्ड का 2 साल का कार्यकाल

*पुष्कर विकास को गति देने में संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत , बीजेपी संगठन , जिला प्रशासन सहित राजस्थान सरकार का मिला भरपूर सहयोग ••••*

kamal patakठीक 2 साल पहले 26 नवम्बर 2014 को नगरपालिका चुनावो में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के नेतृत्व में बीजेपी और उसके समर्थक पार्षदों ने 20 में से 19 सीटो पर कब्जा कर पुष्कर तीर्थ के समग्र विकास का संकल्प लिया था और यहाँ की जनता को विशवास दिलाया था की पुष्कर के विकास के जो कम अभी तक नहीं किये जा सके उन्हें भी पूरा किया जाएगा ।

अगर हम पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के बीते 2 साल के कार्यकाल का आंकलन करे तो इसे एक सफलतम और ऐतिहासिक कार्यकाल कहा जा सकता है । या यूँ कहे की जनता ने जो उम्मीदें इस बोर्ड से लगा रखी थी उसको पूरा करने में काफी हद तक यह सफल रहे है । एक पत्रकार के नाते मैंने भी बारीकी से इनके कार्यकाल पर पैनी नजर बनाये रखी और जहाँ कमियां दिखी उसे उजागर भी की । लेकिन जो सकारात्मक काम हुए उसके लिए इनकी खुले मन से सराहना की जानी भी जरूरी है ।

*पुष्कर मेले को भव्यता देना•••* पालिका बोर्ड ने बीते 2 सालो में न सिर्फ मेले को पहले से कही ज्यादा भव्यता प्रदान की है बल्कि मेले में आने वाले लोगो को कई सुविधाएँ भी दी । सफाई के लिहाज से भी त्वरित काम किये गए ।

◆ *भूमिगत कचरा पात्र लगवाना •••*
सबकी सरकार ने पुष्कर को स्वच्छ बनाने के लिए 2 सालो में 15 स्थानों पर भूमिगत कचरा पात्र लगवाये । इनका असर भी अब नजर आने लगा है । जहाँ भी यह लगे है कम से कम वहां पर तो अब गन्दगी नजर नहीं आती ।

◆ *भूमिगत केबल लाइन बिछवाना •••*
राजस्थान सरकार की योजना के तहत समूचे राज्य में अजमेर और पुष्कर में भूमिगत केबल लाइन बिछाने का काम किया गया । इससे पुष्कर के बाजारों में झूलते तार अब बीती बाते हो चुकी है और शहर सुन्दर नजर आने लगा है ।

◆ *रोप वे की सौगात •••*
इनके कार्यकाल में रोपवे निर्माण को भी गति मिली और सालो से लंबित काम पूरे किये जा सके । जिससे पुष्कर के पर्यटन को एक नया मुकाम हासिल हुआ है ।

◆ *दीपावली पर बाजारों में सजावट •••*
पालिका बोर्ड ने 2 सालो से दीपावली पर पुष्कर के समूचे बाजार को भी सजाने की अच्छी पहल शुरू की है । ब्रम्हा मंदिर से अजमेर बस स्टेण्ड तक के बाजार को सजाने से यहाँ की अलग पहचान बनी है और इससे पर्यटक भी प्रभावित हो रहे है ।

◆ *रामलीला महोत्सव सहित धार्मिक आयोजनों को दी आर्थिक सहायता •••*
पालिका बोर्ड ने पुष्कर में होने वाली रामलीलाओं सहित अन्य धार्मिक आयोजनों को भी भव्यता प्रदान करने के लिए हर संभव सहायता देने की शुरुआत की जो बेहद सराहनीय है । इस कदम से इन आयोजनों में नई चेतना आ गई है और यह अब ज्यादा जोश और उत्साह से होने लगे है ।

◆ *युवाओ को दी खेल मैदान की सौगात ••••*
पालिकाध्यक्ष पाठक ने पुष्कर के खेल प्रेमियो की सालो पुरानी मांग को भी पूरा करने का प्रयास किया और खेल मैदान के लिए ना सिर्फ जमीन आवंटित की बल्कि उसको हाईटेक बनाने के लिए एडीए सहित अन्य सरकारी संस्थाओ से लाखो रुपयो की आर्थिक सहायता भी प्राप्त की ।

◆ *सरकारी कॉलेज के लिए की जमीन आवंटित •••*
यहाँ की सरकारी कॉलेज बांगड़ स्कूल में संचालित की जा रही थी । लेकिन उसके लिए भी पालिका बोर्ड ने जमीन आवंटित करके युवाओ का भविष्य संवारने का प्रयास किया है । अच्छी बात यह है कि इसके निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है । हालांकि कॉलेज के हिसाब से यह जमीन उतनी पर्याप्त नहीं है लेकिन फिर भी अच्छी शुरुआत कही जा सकती है ।

◆ *असंतुष्टों का भी मिला साथ •••*
पालिका बोर्ड गठित होने के बाद बीजेपी के ही कुछ पार्षद असंतुष्ट हो गए थे । लेकिन यह पालिकाध्यक्ष की सफल रणनीति ही कही जा सकती है की आज उन्हें सभी 19 के 19 पार्षदों का समर्थन और सहयोग हासिल है । यह स्थिति ना सिर्फ बीजेपी बोर्ड के लिए बल्कि पुष्कर का चहुमुंखी विकास किये जाने के लिए भी बहुत सकारात्मक है । इससे अब आगे बगैर किसी विरोध के विकास कार्य हों सकेंगे ।

◆ *विधायक , बीजेपी संगठन , जिला प्रशासन से लिया सहयोग •••*
यह शायद पहला बोर्ड है जिसे 2 सालो के कार्यकाल में खुलकर स्थानीय विधायक सुरेश सिंह रावत , देहात अध्यक्ष डॉ बी पी सारस्वत , मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी , जिला कलेक्टर गौरव गोयल , डॉ आरुषि मलिक सहित राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी जमकर सहयोग मिला । इसे भी पालिकाध्यक्ष पाठक की सफल राजनीति और काम करने की शैली ही करार दिया जाएगा जिसके चलते इन सभी का सहयोग मिला और पुष्कर विकास को पंख लग सके ।

*बीते 2 सालो में कई सारे ऐसे काम हुए है जो कई सालो में भी नहीं हो पाये थे । लेकिन अभी भी पालिकाध्यक्ष कमल पाठक और उनकी टीम को ऐसे कई काम करने है जिनसे स्थानीय जनता अभी भी जूझ रही है ।*

◆ *बस स्टेण्ड का चहुँमुखी विकास करवाना है •••*
पुष्कर में आज 3 जगह बस स्टेण्ड है और तीनो ही जगह आधे अधूरे है । इनमे सबसे बुरी स्थिति नए बस स्टेण्ड की है जहाँ ना तो यात्रियों के लिए बसे उपलब्ध है और ना ही व्यापक साफ़ सफाई । अन्य बस स्टेण्ड की हालात दयनीय है जिसे बदले जाने की सख्त जरुरत है ।

◆ *नागौर बीकानेर वाली बसो को पाबन्द करवाना •••*
बीते लंबे समय से नागौर और बीकानेर जाने वाली बसो में स्थानीय नागरिको और तीर्थ यात्रियों को नहीं बिठाया जा रहा है । इससे लोगो को परेशानी हो रही है । यह यहाँ की बड़ी समस्याओ में से एक भी है । जिसे पालिकाध्यक्ष पाठक चाहे तो यातायात मंत्री से मांग करके निजात दिला सकते है ।

◆ *गली मोहल्लों और बाहरी कॉलोनियों को गन्दगी और सुअरो से मुक्त करवाना •••*
भूमिगत कचरा पात्रो से जहाँ मुख्य बाजार तो साफ़ नजर आने लगा है वही पुष्कर के गली , मोहल्लों और कॉलोनियों में आज भी कई जगह हालात ख़राब है । गन्दगी के चलते लोगो का जीना मुहाल हो रहा है वही सुअरो की बढ़ती तादात से लोग परेशान है ।

◆ *सरकारी जमीनों पर होने वाले अतिक्रमणों के खिलाफ कार्यवाही •••*
कई मोहल्लों , कॉलोनियों और आसपास के इलाके में रहने वाले लोगो द्वारा सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किया जा रहा है । जिसे रोका जाना चाहिए । ऐसा होने से पालिका को भी लाखो रुपयो के राजस्व की हानि हो रही है ।

◆ *उच्च कोटि की चिकित्सा सेवाएं बढ़ाने की आवश्यकता •••*
पुष्कर की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के चलते अब जरूरी हो गया है की यहाँ के सरकारी हॉस्पिटल को भी हर तरह से हाईटेक किया जाए । यहाँ पर सोनोग्राफी , डिजिटल एक्सरे , ब्लड बैंक , सहित अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर बनाये जाने की आवश्यकता है । पालिकाध्यक्ष इस दिशा में भी प्रयास कर राज्य सरकार के सहयोग से इसे और बेहतर बना सकते है ।

*कुल मिलाकर 2 सालो का कार्यकाल शानदार रहा है और पुष्कर का विकास भी हुआ है । उम्मीद है बाकी बचे कार्यकाल में भी कई महत्वपूर्ण कम होंगे जिनसे आम जनता को राहत मिलेगी और पुष्कर का नाम रोशन होगा ।*

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ़ नेशन*
*मो 9828171060*

1 thought on “कई मायनो में ऐतिहासिक रहा पालिकाध्यक्ष कमल पाठक और बीजेपी बोर्ड का 2 साल का कार्यकाल”

Comments are closed.

error: Content is protected !!