ब्रह्मा मंदिर पर होगा सरकारी नियंत्रण

*देवस्थान विभाग ने किया कमेटी का गठन*

bramha mandir 7पुष्कर। देवस्थान विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर ब्रह्मा मंदिर कीअंतरिम प्रशासनिक व्यवस्था के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में अस्थाई कमेटी का गठन किया है।
श्री ब्रह्मा मंदिर पुष्कर में जिला कलेक्टर अजमेर एंव आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर के प्रस्तावनुसार राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास अधिनियम 1959के अध्याय 10 के तहत प्रबन्ध समिति गठन के प्रावधान के तहत अंतरिम प्रशासनिक व्यवस्था के लिए जिला कलेक्टर अजमेर की अध्यक्षकता में अस्थाई समिति का गठन किया गया ।
पांच सदस्य कमेटी में जिला कलेक्टर अध्यक्ष होंगे तथा तहसीलदार पुष्कर, उपकोष अधिकारी पुष्कर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पुष्कर एंव उपखण्ड अधिकारी पुष्कर सदस्य होंगे। यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागु हो गए है। समिति ब्रह्मा मंदिर ट्रष्ट के विधान के अनुसार कार्य करेगी।
उल्लेखनीय है कि महंत सोमपुरी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद महंत की गद्दी को लेकर चल रहे घमासान के चलते उक्त कमेटी का गठन किया गया है।✍?
नाथू शर्मा, पुष्कर

error: Content is protected !!