क्या ट्रैफिक पुलिस अजमेर को टारगेट दिया है ?

विनीत जैन
विनीत जैन
अभी हाल ही में अजमेर ट्रैफिक पुलिस के सभी si को कम से कम 25 चालान रोजाना करने का टारगेट दिया गया है जिस वजह से अब ट्रैफिक पुलिस गली कूचों में भी धरपकड़ कर चालान बना रही है , अपने मुख्य काम ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने से ज्यादा अब ट्रैफिक पुलिस चालान करने पर जोर दे रही है

अजमेर शहर में जहा सड़के छोटी और ट्रैफिक ज्यादा है वहाँ पर बड़े वाहन और बेतरतीब चलते ऑटो टेम्पो जो जहा मर्जी रुक जाते है उन्हें नियमित करने की बजाये बेचारे शहरी और ग्रामीण नागरिकों को परेशान किया जा रहा है

टारगेट में कोई निश्चित राशि निर्धारित नहीं है चालान भले ही 100 का हो या 6000 का 25 चालान होने चाहिए ऐसा हर si को निर्देश दिया बताया जाता है टारगेट पूरा न होने पर अधिकारियो की डांट भी खानी पड़ती है , कई ट्रैफिक पुलिस वालों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर ये जानकारी देते हुए कहा कि हमे आज ऐसा लग रहा है जैसे हम पुलिस की नहीं इंश्योरेन्स कं की नौकरी कर रहे है

वही टी आई लक्ष्मण राम जी से बात की गयी तो उन्होंने इंकार किया कि कोई टारगेट नहीं दिया गया है और ट्रैफिक पुलिस अपना रूटीन कार्य कर रही है

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर
8107474391

error: Content is protected !!