पुष्कर के अब तक इतिहास में प्रशिक्षु आईपीएस की सबसे बड़ी कार्यवाही

*अपनी 25 से 30 सदस्यों की टीम के साथ मिलकर एक साथ मारा कई होटलों में छापा*

राजेश टंडन एडवोकेट
राजेश टंडन एडवोकेट
*तीर्थ नगरी पुष्कर में प्रशिक्षु आईपीएस मोनिका सेन की बड़ी कार्यवाही पुष्कर में आधा किलो चरस सहित दो युवको को पकड़ा तो वही पुष्कर सहित आस पास के गांवों की होटलों में छापा मारकर भारी मात्रा में देशी अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा शराब माफियो में मचा हड़कंप*

*मेरठ से सीधी चरस की सप्लाई करने वाले दो युवक आईपीएस मोनिका सेन के हत्थे चढे*
क्या कारण है कि मोनिका सेन I P S को मिल जाते है शराब और चरस के तस्कर ,और जुऐ सट्टेबाजों के अड्डे ,तथा क्रिकेट के सट्टेबाज , और मुकामी पुलिस को नहीं मिलते क्योंकि थानाध्यक्षों की मिली भगती से ही तो चलते हैं यह अड्डे , इसलिये उन्हें नहीं मिलते ।
*इस सारे घटना क्रम मैं सबसे दुख का विषय है कि जिन थाना क्षैत्र मैं मोनिका सेन केस बनाती उन थानेदारों के खिलाफ कोई कार्य वाही क्यों नहीं होती, वो सिर्फ और सिर्फ पैसे खाने के लिये हैं*
*और उनके सुपरवाइजरी अधिकारी नियमित अपनी मंथली लेकर आखें बंद रखते है*
धार्मिक नगरी पुष्कर में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर प्रशिक्षु आईपीएस मोनिका सेन ने अपनी स्पेशल टीम के 25 से 30 सदस्यों के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुए करीब आधा किलो चरस सहित दो युवको को गिरफ्तार किया तो वही आठ से दस होटलों में छापा मारकर भारी मात्रा में देशी ओर अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा। आईपीएस मोनिका सेन ने मुखबिर की सूचना पर चरस तस्करो को पकड़ने के लिए पुष्कर में कई स्थानों पर दबिश देकर मेरठ के दो युवको को आधा किलो चरस समेत गिरफ्तार किया है । पकड़ी गई चरस की खेप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब पांच लाख रुपये मानी जा रही है । इसके अलावा प्रशिक्षु आईपीएस मोनिका सेन ने पुष्कर के इतिहास में पहली बार एक साथ पुष्कर सहित आस पास के गांवों की होटलों में छापा मारकर भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब का जखीरा पकड़कर शराब माफियो में खलबली मचा दी तो वही स्थानीय लोगो ने मोनिका सेन की इतनी बड़ी की गई कार्यवाही की काफी सराहना की ।
मोनिका सेन ने पुष्कर के तिलोरा रोड स्थित पुष्कर होली डे रेस्टोरेंट पर छापा मार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अग्रेजी शराब की खेप पकड़ी है । इसके अलावा बागोलाई में श्याम सलोनी जनरल स्टोर नेडलिया में सुकून गार्डन रेस्टोरेंट कानस में श्री दुर्गा रेस्टोरेंट एंव तीर्थगुरु बूढा पुष्कर राज चौहान रेस्टोरेंट पुष्कर में होली का चोक में स्थित गुरुनानक टेंट हाउस ओर कहारों का चोराय में छापा मारकर भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब का जखीरा पकड़ा।मोनिका सेन की इस कार्यवाही से शराब माफियो में हड़कम्प मच गया।

*पुष्कर पुलिस को भनक तक नही*
पुष्कर सहित आस पास के गांवों में आज नशे के कारोबार के खिलाफ चलाये गए इतने बड़े अभियान की पुष्कर पुलिस को भनक तक नही थी प्रशिक्षु आईपीएस मोनिका सेन ने यह कार्यवाही पूरी अपनी स्पेशल टीम के साथ कि कार्यवाही करने के बाद पुष्कर पुलिस को सूचना दी गई।

*तीर्थ नगरी पुष्कर सहित आस पास की होटलों में लंबे समय से चल रहा है शराब का अवैध धंधे*
*तीर्थ नगरी पुष्कर में प्रतिबन्ध के बावजूद कई स्थानों पर शराब की बिक्री के साथ साथ होटलों में भी शराब बेची जा रही है* इसके अलावा आस पास के गांवों में भी स्थित होटलों में खुलेआम शराब बेची जा रही थी लेकिन आज तक इनके खिलाफ किसी ने भी कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पाए लेकिन आज प्रशिक्षु आई पीएस मोनिका सेन ने अपनी स्पेशल टीम के साथ एक साथ छापा मारकर भारी मात्रा में शराब पकड़कर जो कार्यवाही की

*जंहा छापा मारा वही मिला शराब का जखीरा*
प्रशिक्षु आईपीएस मोनिका सेन ने आज की गई नशे के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही में जिस होटल में छापा मारा वही शराब का बड़ा जखीरा मिला एक भी होटल ऐसी नही मिली मोनिका सेन को जंहा शराब का जखीरा नही मिला हो आज रात को 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक अपनी इस दो घण्टे की कार्यवाही में मोनिका सेन ने सात होटलों में छापा मारा और सातो में ही अवैध देशी विदेशी शराब का जखीरा मिला ।
*मेरा राज्य सरकार और पुलिस के उच्च अधिकारियों से विनम्र अनुरोध है जिनके हल्का क्षेत्र मैं मादक पदार्थ और शराब का जखीरा मिला है उनके विरूद्ध सख्त कार्य वाही करनी चाहिये ताकि पुलिस के थानों व थानाध्यक्ष के भष्टाचार पर अंकुश लगे*
*मोनिका सेन ips जैसी ईमानदार और बहादुर पुलिस अधिकारी के जज्बे को सलाम और साधूवाद*

*राजेश टंडन अजमेर*

error: Content is protected !!