सरकारी जमीन पर भी नक्शे पास कर देती है नगर निगम

विनीत जैन
विनीत जैन
सही है कि अजमेर नगर निगम में इन दिनों जो हो जाये वो कम है , हालात यहाँ तक खराब हो चुके है कि सरकारी जमीन के ऊपर भी व्यवसायिक नक्शा स्वीकृत कर दिया जाता है ,
ताजा मामला है गेट वेल होस्पिटल वैशाली नगर के पास बन रही होटल का जिसका व्यावसायिक नक्शा नगर निगम द्वारा पास कर दिया गया बिना ये देखे की जमीन किसकी है , भूमि मालिक द्वारा दिये गए दस्तावेजो को सत्यापित भी नही करवाया गया ऐसा लगता है ,शुरुआत में इसका गेस्ट हाऊस का पास किया गया , उसके बाद उसने होटल का नक्शा दिया वो भी पास कर दिया गया , यानी एक ही जमीन का दो बार नक्शा पास कर दिया गया

Ada अध्यक्ष शिवशंकर जी हेड़ा को इस बाबत एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर उन्होंने जांच करवाई तो उसमे ये तथ्य निकल कर सामने आया कि जमीन तो सरकारी है और उसका भू उपयोग ओपन है , जिस पर ada द्वारा निगम अधिकारियो को पत्र लिखकर जबाब मांगा गया है कि नक्शा किस तरह पास कर दिया गया

लगता है की निगम में कोई नियमो की पालना नही होती है अधिकारियो की जो मन मे आती है वही नियम बन जाता है , इस प्रकरण को देखने से यही प्रतीत होता है

अभी नए आयुक्त महोदय काफी प्रतिभाशाली है और ईमानदार भी परंतु लगता है कि उनके ऊपर कोई शक्ति है जो उनको पूरी तरह से खुलकर कार्य नही करने दे रही , आयुक्त महोदय से निवेदन है कि इस तरह के प्रकरणों पर ध्यान दे और अपने अधीनस्थों पर विशेष नजर रखे

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!