जाट का गुलाबपुरा बिजयनगर से भी गहरा शैक्षणिक नाता रहा

प्रो. सांवरलाल जाट
प्रो. सांवरलाल जाट
बिजयनगर (टीकम हेमनानी )अजमेर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर सांवरलाल जाट का गुलाबपुरा बिजयनगर से भी गहरा शैक्षणिक नाता रहा है। प्रोफेसर सांवरलाल जाट ने कक्षा 6 से लेकर 11 तक की शिक्षा गुलाबपुरा के श्री गांधी विद्यालय में अर्जित की एवं तत्पश्चात कॉलेज शिक्षा के लिए बिजयनगर स्थित श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में प्रवेश लिया एवं बिजयनगर श्री प्राज्ञ महाविद्यालय से वाणिज्य संकाय में 1975 में उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की थी ।प्रोफ़ेसर जाट के सहपाठी रहे स्थानीय एडवोकेट रामस्वरूप माली ने बताया कि प्रोफेसर जाट ने 1971 में श्री गांधी विद्यालय में अध्ययन किया था एवं प्रोफेसर जाट उनके साथ ही उनके मकान में रहते थे। प्रोफेसर जाट बहुत ही सहज और सरल स्वभाव के धनी थे 3 वर्ष पूर्व जब वह केंद्रीय मंत्री थे तब गुलाबपुरा श्री गांधी शिक्षण समिति के हीरक जयंती महोत्सव में उन्होंने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए अपने विद्यालय की पुरानी यादें ताजा की थी। प्रोफेसर जाट के निधन से विजयनगर गुलाबपुरा में भी शोक की लहर छा गई है।प्रो जाट के कई सहपाठी गुलाबपुरा बिजयनगर में रहते है।

error: Content is protected !!