अन्धा बाटे रेवड़ी, मुड़ मुड़ अपनो को देय

ajay swamiवीर तेजाजी महाराज के मेले का आयोजन नगर परिषद ब्यावर द्वारा करवाया जाता है, तो इस नाते पार्षद ओर कर्मचारी तो खुद आयोजक हुए
मेले के पिछले तीन दिनों के दृश्य में ये देखने में आया है कि निमंत्रण पत्र में दर्ज अतिथियों में से आधे से अधिक अतिथि तो मेले में पधारे ही नही,
कांग्रेस के पार्षद मेले में आये ही नही
निर्दलीय पार्षदों में से भी एक दो के अलावा बाकी सब नदारद
भाजपा के पार्षदों में भी आधे से ज्यादा पार्षद नदारद
कुल जमा 15 पार्षद ही मेले में नज़र आ रहे है
अब ये कोनसी परम्परा है कि जो नगर परिषद अतिथियों के स्वागत सत्कार के लिये शॉल, मोमेंटो लाये, वो खुदके ही सम्मान में खुद ही ले ले।
मंच नगर परिषद का और सम्मानित होने वाले भी नगर परिषद के, ये कैसा मज़ाक है
क्या शहर में ऐसे कोई विकास के कीर्तिमान बने है कि नगर परिषद ब्यावर से जुड़े किसी भी व्यक्ति का कही भी सम्मान हो सके,
क्या नगर परिषद के वर्तमान बोर्ड का रिपोर्ट कार्ड अच्छा है,
किसी से भी पूछने पर जवाब होगा नही, रिपोर्ट कार्ड शून्य है,
तो क्या खुद ही खुद को सम्मानित करवाकर अपनी झेंप मिटा रहे है, मजा तो इसमें है कि आपके कार्यो के लिए आपको किसी दूसरे मंच पर सम्मानित किया जाये, वर्ना जग में एक कहावत प्रसिद्ध है कि *”अन्धा बाटे रेवड़ी, मुड़ मुड़ अपनो को देय”*

अजय स्वामी की फेसबुक वाल से साभार

error: Content is protected !!