स्वास्थ्य विभाग सो रहा है , सावधान आप जाग जाईये

विनीत जैन
विनीत जैन
आज जिस तरह से डॉ भावन यादव के क्लिनिक पर रेड हुई और उसमें स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अलावा किसी को खबर तक नही होनी दी गयी उससे पता चलता है कि सरकार को अजमेर के स्वास्थ्य विभाग से क्या उम्मीद है ओर सरकार की नजर में स्वास्थ्य विभाग की क्या इमेज है

अजमेर शहर में धड़ल्ले से गैरकानूनी कार्य हो रहे है , वे चाहे भ्रूण परीक्षण के हो या हथियारों के स्मगलरों के हो हर ओर अजमेर की पताका लहरा रही है कारण सिर्फ एक है जिम्मेदार अधिकारी न होना ,अजमेर sp साहब जरूर चुस्त है इनके आने के बाद कुछ हालात सुधरे जरूर है

स्वास्थ्य विभाग का आलम तो ये है कि इनके खुद के परिसर में गंदगी पसरी हुई है ,स्वाइन फ्लू के सेकड़ो मामले सामने आने के बाबजूद कोई प्रवाभी कार्यवाही नही की जा रही है
भ्रूण परीक्षण आज शहर के काफी केंद्रों पर हो रहा है , ये सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का खुल्ला उल्लंघन है परंतु जब सर पर हाथ हो बड़ो का तो क्या डर , स्वास्थ्य विभाग से तो आज अजमेर का एक बंगाली भी नही डरता ,बल्कि सारे बंगाली स्वास्थ्य विभाग से मिलीभगत करके ही अपनी दुकानें चलाते है

भगवान से यही प्रार्थना है कि अजमेर को सलामत रखना इन लोगो के भरोसे तो हो ली नैया पार

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!