ऐसे तो नही होगा मोदी का सपना साकार

zzकिशनगढ़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर किशनगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम में स्वछता को लेकर एक चर्चा जरूर आम हुई कि क्या एक दिन नेताओ के हाथ झाड़ू से पूरा शहर स्वछ हो जायेगा। यह काम नगर परिषद प्रशासन का है। लेकिन प्रशासन है कि शहर कचरे के ढ़ेर से अटा है, देश के प्रधानमंत्री स्वछ भारत का मिशन पर जागरूक कर रहे है, परन्तु यहा के प्रशासनिक अधिकारियों के सर पर जू तक नही रेंगती। ऐसे में कैसे हो स्वछ किशनगढ़। भले ही विधायक भागीरथ चौधरी स्वयं हाथ में झाडू लेकर घूम ले।
नगर परिषद सभापति सीताराम साहू ने रात्रि में बाजार में पड़े कूड़े को उठाने के लिये टेम्पो भी चलाया जो भी बाजार में स्वछता का गीत सुनाते हुये निकल जाता है।
आज अभी रात्रि में जब बाजार से निकला तो स्वछता की बाते उगलने वालो की हकीकत सामने आई। अगर, प्रधानमंत्री के सपने को स्वछ भारत के रूप में स्वछ किशनगढ़ बनाना हो और देखना है तो पार्टी नेताओं, संगठन, जनप्रतिनिधियो को प्रशासनिक अधिकारियों लिलोप से दूर रहकर देश के मिशन को किशनगढ़ में साकार कर पाएंगे।
*राजकुमार शर्मा, पत्रकार*

error: Content is protected !!