निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के 81 साल

facebook_1506944780203किसी भी व्यक्ति और संस्था के जीवन मे 81 साल का सफर 4 पीढ़ियों के साथ होने जितना लंबा होता हैं। राजस्थान के सबसे पुराने समाचार पत्र दैनिक नवज्योति ने आज अपनी निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के 81 साल पूरे कर 82वे साल में प्रवेश कर लिया है। देश की गुलामी के दौरान कई मुसीबतें झेलकर कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी ने जो मशाल 1936 मे रोशन की थी,वो आज भी उनके पुत्र दीनबंधु चौधरी के हाथों में सुरक्षित रह कर अपनी रोशनी समाज में बिखेर रही है।
इन सालों मे समाज के हर क्षेत्र में बहुत कुछ बदल गया । लेकिन नहीं बदली तो नवज्योति की निष्पक्ष और समाज के सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता। नवज्योति ने हमेशा पाठकों को निष्पक्ष और पूरवाग्रह से दूर रहकर खबरों से रूबरू कराया। नवज्योति के स्थापना दिवस पर आज नवज्योति परिवार के समारोह मे प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी और श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने केक काटा। पाठकों के स्नेह और भरोसे को कायम रखते हुए पत्रकारिता का ये सफर यूं ही चलता रहेगा। इस सफर मे पिछले 30 साल से सहभागी रहने का सौभाग्य मुझे भी मिला है।

ओम माथुर

error: Content is protected !!