अजीत सिंह बनाए जाएंगे आरपीएससी अध्यक्ष

ajit singh*आदरणीय सिंह जी शेखावत I P S , महानिदेशक राजस्थान पुलिस को राजस्थान सरकार बनायेगी राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर का अध्यक्ष नवम्बर माह में ऐसा लगभग तय हो गया है*
, *श्रैध्दय अजीत सिंह जी नवम्बर माह में रिटायर हो रहे हैं पहले सरकार का मन था उनका कार्यकाल बढाने का पर अब केंद्र सरकार ने DGP के दो पद और बढा दिये हैं जिनका notification आजकल में जारी हो जायेगा तो इस प्रकार 6 DGP हो जायेंगे ऐसे में ऐक्सटेंसन देना सरकार की नीयत और नीति के लिये ठीक नहीं होगा और बाकी सभी DGP यों की योग्यता पर प्रश्न चिन्ह लग जायेगा की 6 DGP में से कोई भी काबिल नहीं है क्या*
,
*सरकार ने और एक अतिरिक्त महानिदेशक महोदय जो जमकर आदरणीय अजीत सिंह जी की पैरवी कर रहे हैं और उनका दिल्ली की सरकार और संघ लोबी में खासी दखलंदाजी है उत्तर प्रदेश की वजह से , यह रास्ता निकला है की तुष्टिकरण की नीति की वजह से बनना तो जरूर है नहीं तो एक पूरी कौम ही सरकार से नाराज है और जो भाजपा की रीढ की हड्डी है तथा चुनाव सिर पर हैं तथा तीन तीन उप चुनाव होने हैं राजस्थान में इसलिये रिस्क नहीं लिया जा सकता और महारानी जी जैसलमेर प्रवास में वादा भी करके आई हैं समाज के सरदारों से मुखियाओं से तो फिर यह सबसे अच्छी शुरुआत है की माननीय अजीत सिंह जी को राज ल़ोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बना दिया जाये कार्य काल भी दो साल बढ जायेगा और समाज भी राजी हो जायेगा और आजकल राजस्थान सरकार भी समाजों के भरोसे ही चल रही है* ,

*वैसे अजीत सिंह जी की कार्य कुशलता , ईमानदारी , और योग्यता तथा निष्ठा पर कोई उगंली भी नहीं ऊठा सकता उनके आयोग में आने से R P S C की प्रतिष्ठा को चार चांद लग जायेंगे , जो अभी आयोग में जो हाल है उस पर अंकुश लगेगा और जो राजनीतीज्ञों ने अपने कार्यकाल में rpsc की गरिमा को हबीब गोरान और उन जैसे क्ई मेम्बरों व अध्यक्षों को नियुक्ति दे कर पिंजरा पोल बना दिया था उससे मुक्ति मिलेगी ऐसा राजस्थान की जनता को विश्वास है , और अजीत सिंह जी जैसी साफ सुथरी छवि का कोई अन्य व्यक्ति rpsc के अध्यक्ष पद लायक है भी नहीं , आदरणीय अजीत सिहं जी साहब के उज्जवल भविष्य और सुंदर स्वास्थ्य की कामना के साथ* ,

राजेश टंडन वकील अजमेर*

error: Content is protected !!