अजमेर को जल्द मिलने जा रही है प्रीपेड ऑटो टैक्सी बूथ की सौगात

विनीत जैन
विनीत जैन
अजमेर में भी बड़े शहरों की तरह अब प्रीपेड बूथ होंगे जहाँ से फिक्स किराए पर शहर के किसी भी कोने में जाने के लिए ऑटो ओर टैक्सी उपलब्ध होंगे

आज अजमेर डी आर एम श्री पुनीत चावला ओर अजमेर रेंज आई जी मालिनी अग्रवाल की मुलाकात में दोनों के बीच इस विषय पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें रेलवे ने पुलिस को उनके परिसर में भूमि देने का वायदा किया है जहाँ पुलिस अपना प्रीपेड बूथ स्थापित कर सकेगी

सभी को पता है कि अजमेर में ऑटो चालकों की जबरदस्त लूट खसोट है और थोड़ी दूर के भी बहुत ज्यादा पैसे जायरीन ओर पर्यटकों से लूट लिए जाते है , इसे लूट इसीलिए भी कहा जायेगा क्योंकि जायज किराया नही लिया जा जाकर मनमाना किराया लिया जाता है और मजबूरन यात्रियों को वह वहन करना ही पड़ता है

अजमेर के इन दो अफसरों की ये सकारात्म पहल है और इसके लिए दोनों ही बधाई के पात्र है , दोनों अधिकारियो के बीच हुई डी आर एम आफिस में मुलाकात काफी लंबी चली जिसमे ओर भी कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई जिसका लाभ भी शहर को आगे मिलेगा
रेलवे ने कचहरी रोड की दुकानों के पीछे भी पार्किंग का स्थान बनाने की बात कही है जिससे शहर में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग का भी कुछ हद तक निदान होने की संभावना है

शहर की यातायात डिप्टी प्रीति चौधरी भी साथ ही थी जिससे प्रतीत होता है कि शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई है और शीघ्र ही कुछ नया यातायात व्यवस्था को लेकर भी होने वाला है

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर
8107474391

error: Content is protected !!