गुलमर्ग?

zzzजी नहीं । यह तो किशनगढ़ का मार्बल वेस्ट स्लरी डंपिंग यार्ड है जो कि एक बड़े आकार के बर्फीले मैदान सा दीखता है । जहाँ यह पर्यावरण प्रेमियों के लिए चिंता का और स्लरी के उचित उपयोग हेतु रिसर्च स्कॉलर्स के लिए शोध का विषय है वहीं काफी लोग अब इसे देखने, प्री वेड शूट आदि के लिए आने लगे हैं । किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन द्वारा यहां एंट्री चेक और वृक्षारोपण आदि के कार्य किये गए हैं । कुछ भी हो रेगिस्तान में आर्कटिक का आभास देने वाला यह स्थान एक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है ।

अजमेर के सुपरिचित बुद्धिजीवी इंजीनियर अनिल जैन के फेसबुक अकाउंट से साभार

error: Content is protected !!